संस्कार शाला ‘श्री साई इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी’ में नया शिक्षण सत्र शुरू, हवन-पूजन के साथ हुआ विद्यारंभ
रतलाम की संस्कार शाला श्री साई इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में विद्यारंभ के साथ नए शिक्षण सत्र की शुरुआत हो गई। विद्यार्थियों ने नशे से दूर रहने की शपथ भी ली।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा देने वाली संस्था ‘श्री साई इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी’ संस्कारों की शाला के रूप में भी जानी जाती है। यहां बुधवार को गायत्री हवन और मां सरस्वती के पूजन के साथ नए शिक्षा सत्र का श्री गणेश हुआ। विद्यार्थियों, प्रबंधन और शिक्षकगणों ने नशामुक्ति का संकल्प भी लिया।
‘श्री साई इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी’ में विद्यारंभ समारोह का आयोजन औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी गायत्री सोनी के आतिथ्य, संस्था के डायरेक्टर विम्पी छाबड़ा, प्राचार्य डॉ. सीमा दुबे सहित अन्य पदाधिकारियों के आतिथ्य में हुआ। सर्वप्रथम मां गायत्री हवन और मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई जिसके बाद दीक्षारंभ आरंभ हुआ जिसकी शुरुआत संस्था, प्राचार्य एवं स्टाफ के परिचय के साथ हुई। संचालक छाबड़ा सहित सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए सफलता के सूत्र भी बताए।
तिलक लगाकर किया विद्यार्थियों का स्वागत
इससे पूर्व नव प्रवेशित विद्यार्थियों का संस्था में आगमन पर तिलक लगाकर स्वागत किया गया। स्कूली शिक्षा के बाद प्रथम बार कॉलेज में शिक्षा अध्ययन करने पहुंचे विद्यार्थियों ने इस तरह स्वागत होने पर प्रसन्नता जाहिर की। बीसीए, बीबीए, बीकॉम तथा बीएससी सहित सभी कक्षाओं में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों ने कॉलेज, शिक्षा तथा कॉलेज के स्वतंत्र वातावरण को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए खुशी जाहिर की।
नशा मुक्ति का लिया संकल्प
समारोह में उपस्थित औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी गायत्री सोनी ने विद्यार्थियों को पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में भी विस्तार से बताया और नशे से दूरी है जरूरी के ध्येय वाक्य को सार्थक बुनाने के लिए खुद तो नशे से दूर रहने की सलाह दी ही, औरों को भी ऐसे करने के लिए प्रेरित किया। थाना प्रभारी सोनी ने सभी को नशे से मुक्त रहने की शपथ भी दिलाई। इस दौरान संस्था के डायरेक्टर विम्पी छाबड़ा सहित प्राचार्य, शिक्षक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।