रतलाम को बड़ी सौगात : पीएम नरेंद्र मोदी आज रखेंगे रतलाम इंडस्ट्रियल पार्क की आधारशिला, पहले चरण में खर्च होंगे 460 करोड़ रुपए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को रतलाम मेगा इंडस्ट्रियल पार्क की आधारशिला रखेंगे। इससे रतलाम को महानगर बनाने के प्रयासों को गति मिलेगी।

रतलाम को बड़ी सौगात : पीएम नरेंद्र मोदी आज रखेंगे रतलाम इंडस्ट्रियल पार्क की आधारशिला, पहले चरण में खर्च होंगे 460 करोड़ रुपए
रतलाम मेगा इंडस्ट्रियल पार्क (विशेष निवेश क्षेत्र)

रतलाम को महानगर बनाने के विधायक चेतन्य काश्यप के संकल्प को लंगेंगे पंख

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम के महानगर बनाने के विधायक चेतन्य काश्यप के प्रयासों को पंख लगने वाले हैं। यह रतलाम के विशेष निवेश क्षेत्र में स्थापित होने वाले मेगा इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना से संभव होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर को प्रदेश के बीना में आयोजित एक समारोह के दौरान वर्चुअली आधारशिला रखेंगे। इस मेगा प्रोजेक्ट के लिए पहले चरण में 460 करोड़ रुपए की स्वीकृति हो चुकी है। इंडस्ट्रियल पार्क विकसित होने से 50 हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध होगा।

प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के लिए करोड़ों रुपए की सौगातें लेकर प्रदेश के बीना आ रहे हैं। वे सुबह करीब सवा ग्यारह बजे वहां आयोजित भव्य समारोह में रतलाम को मेगा इंडस्ट्रियल पार्क की सौगात देंगे। वे रतलाम से महज 8 किलोमीटर दूर प्रस्तावित बिबड़ौद-जुलवानिया विशेष निवेश की वर्चुअली आधारशिला रखेंगे। 1400  हेक्टेयर से अधिक में विकसित होने वाले निवेश क्षेत्र में लॉजिस्टिक, टैक्सटाइल, रैनवियर, फार्मा, प्रोडक्शन, एजुकेशन, डीपी सहित विभिन्न प्रकार के उद्दोग स्थापित हो सकेंगे। इससे रतलाम जिले और आसपास के लोगों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोगजार उपलब्ध होगा।

460 करोड़ की बनी डीपीआर, बुनियादी काम का हो गया वर्कऑर्डर

रतलाम के विकास का अहम् हिस्सा बनने जा रहे इस निवेश क्षेत्र का दायरा 1482.53 हेक्टेयर है। इस पर 1848.86 करोड़ रुपए विकास कार्य के लिए खर्च होना हैं। प्रथम चरण के रूप में राज्य शासन द्वारा 462 करोड़ रुपए पूर्व में ही स्वीकृत किए जा चुके हैं। 460 करोड़ रुपए की डीपीआर भी बन चुकी है। रतलाम का निवेश क्षेत्र लॉजिस्टिक हब के रूप में विकसित होगा। सेटेलाइट टाउन की तर्ज पर यहां नई बसाहट भी संभव हो सकेगी। बता दें कि, बुनियादी काम के लिए एमपीआईडीसी को नोडल एजेंसी बनाया गया है जिसने निवेश क्षेत्र में बुनियादी काम करने के लिए 16 करोड़ रुपए के टेंडर भी जारी कर दिए थे और काम का वर्कऑर्डर भी हो चुका है।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से दौड़ेगा विकास का पहिया

मेगा इंडस्ट्रियल पार्क रतलाम से गुजरने वाले 8 लेन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से जुड़ा होने से यह रतलाम के विकास को गति देगा। इससे क्षेत्र आर्थिक और सामाजिक विकास भी होगा। निवेश क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के उद्योगों के स्थापित होने से स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होने वाले रॉ मटेरियल को उचित बाजार मिलेगा और उत्पादकों की आमदनी में इजाफा होगा। एक्सप्रेस वे से यहां तैयार होने वाले प्रोडक्ट की पहुंच देशभर में ही नहीं, विदेशों में भी आसान होगी। ऐसा इसलिए एक्सप्रेस वे से रतलाम से महज 8 से 10 घंटे में ही दिल्ली और मुंबई पहुंचा जा सकेगा।

1 हजार उद्योग आने की संभावना, 50 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

विशेष निवेश क्षेत्र में तकरीबन 1 हजार छोटे-बड़े उद्योग और ऐसी ही इकाइयां स्थापित होने का अनुमान है। इससे लगभग 50 हजार लोगों को रोजगार के अवसर सुलभ होने का अनुमान है। जानकारी के अनुसार अभी तक रतलाम में झील रैनवियर और चिरपाल ग्रुप ने निवेश के लिए इच्छा जताई है। यह निवेशकों में रतलाम के प्रति बढ़ते भरोसे की पुष्टि करता है।

जानें, निवेश क्षेत्र का दायरा

गांव   - शामिल भूमि

बिबड़ौद - 724.23 हेक्टेयर

सरवनी खुर्द - 28.660 हेक्टेयर

जामथून - 2.15000 हेक्टेयर

जुलवानिया - 87.030 हेक्टेयर

पलसोड़ी - 634.523 हेक्टेयर

रामपुरिया - 5.940 हेक्टेयर

(यह शासकीय भूमि है)

सभी जरूरी सुविधाएं चरणवार उपलब्ध होंगी

रतलाम नगर को महानगर बनाने के संकल्प को साकार करने के दिशा में प्रयास जारी हैं। रतलाम में स्थापित होने वाला मेगा इंडस्ट्रियल पार्क इसमें महत्पूर्ण भूमिका निभाएगा। इस विशेष निवेश क्षेत्र में उद्योगों की स्थापना को लेकर सभी जरूरी सुविधाएं चरणवार उपलब्ध कराई जाएंगी। इसे लेकर बजट आवंटन हो चुका है। प्रधानमंत्री जी द्वारा आधारशिला रखते ही बुनियादी कार्य शुरू हो जाएंगे। इसके लिए 18 करोड़ रुपए के वर्कऑर्डर हो चुके हैं।

चेतन्य काश्यप, विधायक- रतलाम