सौगात ! मेडिकल कॉलेज के अस्पताल के लिए CT स्कैन और MRI मशीन स्वीकृत, MSME मंत्री चेतन्य काश्यप के आग्रह पर उप मुख्यमंत्री मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने दिए निर्देश
रतलाम के शासकीय मेडिकल कॉलेज में जल्द ही सीटी स्कैन और एमआरआई मशीन स्थापित होगी। मंत्री चेतन्य काश्यप के आग्रह पर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने निर्देश दे दिए हैं।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम / भोपाल । रतलाम के लिए अच्छी खबर है। यहां के शासकीय मेडिकल कॉलेज के अस्पताल को जल्दी ही सीटी स्कैन और एमआरआई मशीन मिलने वाली है। इसके लिए मंत्री चेतन्य काश्यप द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे जिन्हें सफलता मिल गई है।
विधानसभा में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य कुमार काश्यप ने गुरुवार को विधानसभा में उपमुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. राजेन्द्र शुक्ल से उनके कक्ष में भेंट की। उन्होंने शुक्ल से रतलाम के डॉ. लक्ष्मीनारायण शासकीय मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में शीघ्र ही सीटी स्कैन और एम.आर.आई. मशीन लगवाने का आग्रह किया। उन्होंने इन मशीनों के नहीं होने से मरीजों को होने वाली समस्या से भी अवगत कराया। उप मुख्यमंत्री ने इस आग्रह को तुरंत स्वीकार कर संबंधित अधिकारियों को उक्त दोनों मशीनें स्थापित करने के निर्देश दिए।