पुलिस का अलर्ट ! अगर आपको भी मिला है ऐसा ‘आमंत्रण’ या किसी ‘योजना की जानकारी’ का संदेश तो इसे ओपन न करें, वरना हैक हो जाएगा आपका फोन

हैकर्स द्वारा सायबर ठगी के नए तरीके से बचने के लिए रतलाम पुलिस ने एडवाइजरी और अलर्ट जारी किया है। अगर आपको भी ऐसे मैसेज प्राप्त हो रहे हैं तो सावधान रहें।

पुलिस का अलर्ट ! अगर आपको भी मिला है ऐसा ‘आमंत्रण’ या किसी ‘योजना की जानकारी’ का संदेश तो इसे ओपन न करें, वरना हैक हो जाएगा आपका फोन
हैकर्स सायबर अपराध को अंजाम देने के लिए ऐसे मैसेज भी भेज रहे हैं। ऐसे मैसेज आपको मिलें तो इन्हें नहीं खोलें।

‘APK’ फाइल से हो रहे फ्रॉड के लिए पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम पुलिस द्वारा सभी मोबाइल और इंटरनेट यूजर्स के लिए अर्जेंट अलर्ट जारी किया है। पुलिस ने एडवाइजारी कर ‘APK’ मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से होने वाले फ्रॉड को लेकर सावधान किया है। अगर आपके पास भी कोई आमंत्रण या किसी योजना से जुड़ी जनकारी से संबंधित कोई मैसेज आता है तो आप इसे बिल्कुल भी नहीं खोलें। यह आपका मोबाइल फोन हैक कर आपको बड़ी क्षति पहुंचा सकता है। 

हैकर्स धोखाधड़ी के लिए नित नए-नए हथकंडे उठा रहे हैं। जैसे-जैसे तकनीक का उपयोग बढ़ रहा है, वैसे-वैसे हैकर्स के लिए उसका दुरुपयोग आसान होता जा रहा है। इन दिनों हैकर्स विशेष प्रकार की ‘APK’ एप्लिकेशन फाइल भेज कर मोबाइल फोन और डिवाइस हैक कर ठगी कर रहे हैं। इसके लिए वाट्सएप का सहारा भी लिया जा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए रतलाम पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी कर सभी को सावधान किया है। पुलिस की एडवाइजरी यहां ज्यों कि त्यों दी जा रही है। आप इसे ध्यान से पढ़ लें और पुलिस द्वारा बताई सावधानी बरतें, अन्यथा आपके खून-पसीने की कमी के साथ ही आपकी तमाम महत्वपूर्ण जानकारी से आप हाथ धो बैठेंगे।