प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 फरवरी को झाबुआ में आयोजित जनजातीय महासम्मेलन में शामिल होंगे, अगवानी के लिए तीन 'मिनिस्टर इन वेटिंग' नामित

झाबुआ में 11 फरवरी को आयोजित होने वाले जनजातीय महासम्मलेन में आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी के लिए तीन मंत्रियों को मिनिस्टर इन वेटिंग नामित किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 फरवरी को झाबुआ में आयोजित जनजातीय महासम्मेलन में शामिल होंगे, अगवानी के लिए तीन 'मिनिस्टर इन वेटिंग' नामित
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री।

एसीएन टाइम्स @ भोपाल । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 फरवरी को रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के झाबुआ आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के भ्रमण पर उनकी अगवानी के लिए तीन कैबिनेट मंत्रियों को 'मिनिस्टर इन वेटिंग' नामित किया गया है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के बाद पहली बार प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश आ रहे हैं।

राज्य शासन द्वारा जारी अधिकृत जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झाबुआ एयर पोर्ट पर अगवानी के लिए मप्र के नगरीय विकास एवं आवास, संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को अधिकृत किया गया है। वहीं झाबुआ हेलीपेड पर वन, पर्यावरण एवं अनूसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान और मुख्य कार्यक्रम स्थल पर महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया अगवानी करेंगी।

बता दें कि, झाबुआ में 11 फरवरी को जनजातीय महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी महासम्मेलन में जनजातीय समाज को संबोधित करेंगे। यह मध्यप्रदेश में भाजपा का लोकसभा चुनाव अभियान का आगाज बताया जा रहा है। इसके माध्यम से भाजपा मप्र सहित चार राज्यों के जनजातीय समाज को साधने का प्रयास करेगी। इस दौरान प्रधानमंत्री जनजातीय समाज के लिए चलाई जा रही योजनाओं के अलावा नए निर्णयों और सिकलसेल जैसी बीमारी को लेकर जागरूक करने के साथ महत्वपूर्ण जानकारी भी देंगे।