रतलाम में दो दर्जन दुकानों और 3 मकानों पर चले बुलडोजर ताकि गोल्ड कॉम्प्लेक्स बन सके, प्रशासन की सख्ती के आगे नहीं टिका विरोध (देखें वीडियो)

रतलाम में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चली। प्रशासन और नगर निगम ने करीब दो दर्जन अवैध दुकानें और तीन मकान बुलडोजर से ध्वस्त कर दिए।

रतलाम में दो दर्जन दुकानों और 3 मकानों पर चले बुलडोजर ताकि गोल्ड कॉम्प्लेक्स बन सके, प्रशासन की सख्ती के आगे नहीं टिका विरोध (देखें वीडियो)
नगर निगम के सामने गोल्ड कॉम्प्लेक्स की जमीन पर प्रशासन द्वारा ध्वस्त अतिक्रमण।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । नगर निगम के सामने गांधी उद्यान के पास वर्षों से स्थित दुकानों पर जिला प्रशासन और निगम अमले ने शुक्रवार को बुल्डोजर चला दिया। दुकानदारों ने इसका विरोध किया लेकिन उनकी एक नहीं चली। प्रशासन ने लगे हाथ पुराने महापौर निवास के पास स्थित तीन मकानों को भी ढहा दिया। सभी दुकानें और मकान अतिक्रमण कर बनाए गए थे। प्रशासन ने यह कार्रवाई गोल्ड कॉम्प्लेक्स निर्माण के लिए जगह खाली करने के उद्देश्य से की।

नगर निगम के साथ वर्षों से अतिक्रम था। यहां अवैध रूप से तकरीबन दो दर्जन दुकानें बना ली गईं थी। चूंकि उक्त स्थल प्रस्तावित गोल्ड कॉम्प्लेक्स के लिए आवंटित जमीन के दायरे में आता है इसलिए सिटी एसडीएम संजीव केशव पाण्डेय के नेतृत्व में शुक्रवार सुबह जिला प्रशासन और नगर निगम का दस्ता मौके पर जा धमका। प्रशासन ने व्यवसायियों को दुकानें और सामान हाटने के लिए दिया। इस पर दुकानदारों ने आपत्ति जताई और पूर्व में नोटिस जारी नहीं किए जाने की बात कही।

दुकानदारों का कहना था कि बिना नोटिस दिए दुकानें नहीं हटाई जा सकती हैं। वहीं अधिकारियों का कहना था सभी को पूर्व में ही नोटिस दिये जा चुके हैं इसलिए पुनः नोटिस दिए जाने की कोई आवश्यकता नहीं। बावजूद प्रशासन ने दुकानदारों को सामान हटाने के लिए कुछ मोहलत दी। कुछ अंतराल के बाद जैसे ही अधिकारियों का इशारा मिला प्रशासन के तीन बुलडोजर और एक पोकलेन मशीन दुकानों पर टूट पड़ीं। इस दौरान दुकानकारों विरोध करते रहे लेकिन उनकी एक नहीं चली।

यहां नहीं दिया प्रशासन ने मौका

प्रशासन के दस्ते ने पुराने महापौर निवास के पास स्थित अतिक्रमण हटाने में भी देर नहीं लगाई। जैसे दी निगम के सामने दुकानों के अतिक्रमण हटाने का काम पूरा हुआ अमला पुराने महापौर निवास के पीछे पहुंच गया। यहां लंबे समय से तीन अवैध मकान बने हुए थे। शाम करीब चार बजे प्रशासन ने ये अतिक्रमण हटाने भी शुरू कर दिए। इस दौरान कार्रवाई का विरोध हुआ लेकिन प्रशासन के सख्त रवैये के आगे किसी की नहीं चली। कार्रवाई कार्रवाई एसडीएम पांडेय, निगम के कार्यपालन यंत्री जी. के. जायसवाल तथा स्टेशन रोड टीआई किशोर पाटनवाला की मौजूदगी में चलती रही। दोनों ही स्थानों पर अतिक्रमण हटाने के दौरान एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।