ये है लापरवाही का ठेका ! सीवरेज की सफाई के दौरान धंसी सड़क धंसने से जय वरूड़ी कंपनी के एक कर्मचारी की मौत जबकि एक घायल, हंगामा

बीती रात शहर के दिलीपनगर क्षेत्र में सीवरेज की सफाई के दौरान सड़क धंसने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि एक गंभीर घायल हो गया। परिजन और सफाई कर्मियों ने काम का ठेका लेने वाली जय वरूड़ी कंपनी पर सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।  

ये है लापरवाही का ठेका ! सीवरेज की सफाई के दौरान धंसी सड़क धंसने से जय वरूड़ी कंपनी के एक कर्मचारी की मौत जबकि एक घायल, हंगामा
सीवरेज की सफाई के दौरान सड़क धंसने से मजदूर की मौत।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर में सीवरेज लाइन डालने और मेंटेनेंस का ठेका लेने वाली जय वरूड़ी कंपनी की लापरवाही एक मजदूर की जिंदगी निगल गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। दिलीपनगर में गड्ढा खोदने के दौरान सड़क धंसने से हादसा हुआ। परिजन और अन्य ने मामले में ठेकेदार पर मजदूरों को सुरक्षा उपरण नहीं देना का आरोप लगाया है। पुलिस ने जांच शुरू की है। नगर निमग आयुक्त ने भी जांच समिति गठित कर दी है।

हादसा रविवार रात करीब 8 बजे शहर के दिलीपनगर क्षेत्र में हुआ। सीवरेज की सफाई का ठेका लेने वाली जय वरूड़ी कंपनी द्वारा शाम को सीवरेज लाइन की सफाई के लिए जेसीबी से करीब 10 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया था। इस गड्ढे में उतर कर कंपनी के कर्मचारी काम कर रहे थे, तभी सड़का का एक हिस्सा धंस गया। इससे मिट्टी और पत्थर गिरने से दो मजदूर धंस गए। हादसे की सूचना मिलते ही नगर निगम के अधिकारी अग्निशमन दस्ते के साथ मौके पर पहुंचे। तब तक पुलिस बल भी पहुंच गया और अग्निशम दस्ते की मदद से दोनों मजदूरों को बाहर निकाला गया। दोनों को तत्काल मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया जहां डॉक्टरों ने सुनील पित मुन्नालाल गौहर (26) निवासी सैफीनगर रतलाम को मृत घोषित कर दिया। बहादुर पिता हेमराज डामोर (28) निवासी हरथल (रावटी) की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

परिजन और सफाईकर्मियों ने किया प्रदर्शन, 1 करोड़ मुआवजे की मांग

हादसे से भड़के परिजन और सफाईकर्मियों ने सोमवार सुबह प्रदर्शनक कर ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि ठेके पर काम करने वाले मजदूरों को किसी प्रकार के सुरक्षा उपकरण प्रदान नहीं किए गए थे जिसके चलते यह हादसा हुआ। उन्होंने मृतक के परिजन को एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने की मांग की।

हादसे की जांच क लिए समिति गठित

हंगामा बढ़ता देख नगर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की है। नगर निगम आयुक्त हिमांशु भट्‌ट ने कहा है कि मृतक और अन्य कर्मचारी ठेका लेने वाली कंपनी के हैं। कर्मचारियों के पास हादसे के वक्त सुरक्षा के उपकरण नहीं पाए गए हैं। मामले की जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि, मामले में पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है।