कांग्रेस पार्षद दल ने महापौर व निगम अध्यक्ष से की विशेष सम्मेलन बुलाने की मांग, कहा- सड़कों के रुके काम जल्दी शुरू करें

कांग्रेस पार्षद दल ने नगर निगम का विशेष सम्मिलन आयोजित करने की मांग की है। इससे पूर्व पार्षद दल ने महापौर और निगम अध्यक्ष का स्वागत भी किया। नगर निगम ने सीवरेज संबंधी शिकायतें दर्ज करने के लिए टोल-फ्री नंबर व कंट्रोल रूम की व्यवस्था की गई है।

कांग्रेस पार्षद दल ने महापौर व निगम अध्यक्ष से की विशेष सम्मेलन बुलाने की मांग, कहा- सड़कों के रुके काम जल्दी शुरू करें
निगम अध्यक्ष का स्वागत करता कांग्रेस पार्षद दल।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कांग्रेस पार्षद दल द्वारा शहर की समस्याओं के निराकरण की मांग उठाई है। इसके लिए कांग्रेस पार्षदों ने महापौर और निगम अध्यक्ष से विशेष सम्मान बुलाने की मांग की है। इधर, सीवरेज संबंधी समस्या के निराकरण के लिए निगम प्रशासन द्वारा एक टोल-फ्री नंबर जारी किया गया है और कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।

कांग्रेस पार्षद दल ने नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा के नेतृत्व में निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान पार्षद दल ने शहर की समस्याओं से अवगत कराते हुए शीघ्र सम्मिलन बुलाने की मांग की। कांग्रेस पार्षद दल ने महापौर प्रहलाद पटेल का भी स्वागत किया।

कांग्रेस पार्षद दल ने महापौर पटेल से शहर की सफाई व्यवस्था संबंधी समस्या, वार्ड प्रभारियों को बदलने एवं रतलाम शहर की सड़कों के रुके निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करवाने को लेकर चर्चा की। पार्षद वहीद शेरानी, फकरुद्दी मंसूरी, भावना पैमाल, केसरबाई, मनीषा व्यास, कविता महावर, निलोफर खान, मीनाक्षी सेन, उमा डोई पूर्व पार्षद रजनीकांत व्यास, कांग्रेस नेता हितेश पैमाल, भरत सेन, किशन दादा, रोहित मीणा आदि मौजूद थे।

टोल-फ्री 9179590374 या राजीव गांधी सिविक सेंटर के आई ब्लॉक में दर्ज कराएं सीवरेज संबंधी शिकायत

अमृत योजनान्तर्गत शहर में बिछाई गई नई सीवरेज लाइन को लेकर शहरवासी परेशान हैं। उनकी समस्या के निराकरण के लिए टोल-फ्री नम्बर 9173590374 जीर किया गया है। इसके अलावा कॉल सेंटर भी बनाया गया है जहां शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार सीवरेज संबंधी शिकायत दर्ज कराने के लिए शास्त्री नगर स्थित राजीव गांधी सिविक सेंटर के आई ब्लॉक में कॉल सेंटर बनाया गया है। यहां सुबह 8 से शाम 5 बजे तक व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर शिकायत दर्ज की सकती है।

--------------------

--------------------

आप बीमारियों से त्रस्त हैं ?

...तो परेशान न होंअपना...

'पानी बदलिए - जीवन बदलिए'

अपनाइयेएक चमत्कारी पानी जो आपके जीवन में भर देगा खुशियां

क्योंकि,

'जल ही जीवन है'

'Change Your Mind - Change Your Life'

जानने के लिए संपर्क करें

9826809338 या 7470909338 पर