रतलाम पुलिस में बदलाव ! स्टेशन रोड थाना प्रभारी दिनेश भोजक को हटाया, राजेंद्र वर्मा संभालेंगे कमान, वी. डी. जोशी को मिला औद्योगिक क्षेत्र थाना

एसपी अमित कुमार ने शुक्रवार देर रात स्टेशन रोड थाना प्रभारी दिनेश भोजक को हटा दिया और उनके स्थान पर औद्योकि क्षेत्र थाने से राजेंद्र वर्मा को पदस्थ किया है।

रतलाम पुलिस में बदलाव ! स्टेशन रोड थाना प्रभारी दिनेश भोजक को हटाया, राजेंद्र वर्मा संभालेंगे कमान, वी. डी. जोशी को मिला औद्योगिक क्षेत्र थाना
रतलाम पुलिस में बदलाव।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । नवागत एसपी अमित कुमार ने पदभार ग्रहण करने के कुछ ही घंटों के भीतर जिले के कई थाना प्रभारियों के तबादले कर दिए। एसपी कुमार ने स्टेशन रोड थाना प्रभारी दिनेश भोजक को हटाकर लाइन अटैच कर दिया है। उनके स्थान पर औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा को स्टेशन रोड थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार शुक्रवार देर रात हुए बदलाव के अनुसार सुखेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी विष्णुदयाल जोशी को औद्योगिक क्षेत्र थाने की कमान सौंपी गई है। वहीं कंट्रोल रूम प्रभारी के रूप में रक्षित केंद्र से प्रकाश गड़रिया को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सूत्र बताते हैं कि स्टेशन रोड थाना प्रभारी भोजक को पिछले दिनों गणेश प्रतिमा पर पथराव की घटना के बाद लापरवाही और गैरजिम्मेदाराना कार्य के कारण लाइन अटैच किया गया है।

पथराव की घटना का आरोप लगाने वाले हिंदू समाज के लोगों ने उसी दिन रात में थाने का घेराव कर विरोध जताया था। बाद में पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आसू गैस के गोले छोड़े थे और लाठीचार्ज भी किया था। आरोप है कि इस लाठीचार्ज में घायल प्रकाश मईड़ा नामक एक युवक की मौत हो गई थी। जिससे हिंदू समाज से आक्रोश जताते हुए ज्ञापन भी सौंपे।