पिपरई ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप, जांच कर सख्त से सख्त कार्रवाई की लगाई गुहार, देखें वीडियो...

उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में तालबेहट विकासखंड के ग्राम पिपरिया के पंचायत सदस्यों ने गांव में हो रहे विकास कार्यों में भ्रष्टाचार और आर्थिक अनियमितता का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोपों की जांच कर दोषियों को दंडित करने की गुहार लगा है।

पिपरई ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप, जांच कर सख्त से सख्त कार्रवाई की लगाई गुहार, देखें वीडियो...
पिपराई गांव में विकास कर्यों में हो रहा भ्रष्टाचार।

मोहित पटैरिया

एसीएन टाइम्स @ तालबेहट । विकासखंड के पिपरई गांव के पंचायत सदस्यों ने गांव में हो रहे विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि जो भी कार्य हो रहे हैं उनकी जानकारी पंचायत सदस्यों को नहीं दी जा रही है और न ही खुली बैठक ही हो रही है।

पिपरई ग्राम पंचायत के सदस्यों ने विकासखंड अधिकारी को लिखित शिकायत दर्ज की गई है। शिकायत करने वालों में हरिराम, धनुष कुंवर, बहादुर सिंह, रतनसिंह, अरविंद, शीला, वृषभान सहित अन्य ग्रामण शामिल हैं। सभी पंचायत सदस्यों ने शिकायती पत्र में बताया कि विकासखंड अधिकारी एवं रोजगार सेवक द्वारा जो भी कार्य करवाए जा रहे हैं उसमें आर्थिक अनियमितता बरती जा रही है।

कागजों में ही हो रहा विकास

ग्रामीणों का आरोप है कि विकास कार्य कागजों में चल रहे हैं जबकि मौके पर कोई कार्य होना नहीं पाया जाता है। इसका पता लगाने के लिए जांच करवाई जानी चाहिए। पंचायत सदस्यों के अनुसार शपथ ग्रहण के बाद हुई बैठक में जो भी विकास कार्य स्वीकृत हुए थे वे अब तक नहीं हो सके हैं। कार्य बिना प्रस्ताव पारित किए मनमाने ढंग से किए जा रहे हैं। इसका रजिस्टर तक सार्वजनिक नहीं किया जाता है। अतः विकास कार्यों की जांच कर दोषियों के विरुद्ध विधिक और कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।

--------------------

--------------------

आप बीमारियों से त्रस्त हैं ?

...तो परेशान न होंअपना...

'पानी बदलिए - जीवन बदलिए'

अपनाइयेएक चमत्कारी पानी जो आपके जीवन में भर देगा खुशियां

क्योंकि,

'जल ही जीवन है'

'Change Your Mind - Change Your Life'

जानने के लिए संपर्क करें

9826809338 या 7470909338 पर