निर्वाचन ! मुकेशपुरी गोस्वामी फिर बने रतलाम प्रेस क्लब के अध्यक्ष, यश शर्मा ‘बंटी’ सचिव, सुजीत उपाध्याय, सौरभ कोठारी व दिलजीतसिंह मान उपाध्यक्ष व नीरज शुक्ला कोषाध्यक्ष निर्वाचित
रतलाम प्रेस क्लब के निर्वाचन संपन्न हुए। इसमें मुकेश पुरी गोस्वामी को पुनः अध्यक्ष चुन लिया गया। 19 सदस्यीय संचालक मंडल में कई नए चेहरों को भी जगह मिली है।

हेमंत भट्ट और नीरज बरमेचा सह सचिव चुने गए, 11 कार्यकारिणी सदस्यों का भी हुआ निर्वाचन
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम प्रेस क्लब के निर्वाचन में मुकेशपुरी गोस्वामी लगातार दूसरी बार भी अध्यक्ष चुन लिए गए। सचिव पद पर निवृत्तमान सचिव यश शर्मा ‘बंटी’ सर्वानुमति से निर्विरोध निर्वाचित हुए। वहीं उपाध्यक्ष पद पर सुजीत उपाध्याय, सौरभ कोठारी व दिलजीत सिंह मान ने विजयश्री हासिल की। कोषाध्यक्ष पद पर मतदाताओं ने नीरज कुमार शुक्ला पर भरोसा जताया। जबकि सह सचिव के रूप में हेमंत भट्ट और नीरज बरमेचा चुने गए। 11 सदस्यीय कार्यकारिणी भी निर्वाचित हुई।
रतलाम के पत्रकारों की मातृ संस्था रतलाम प्रेस क्लब के निर्वाचन रोमांच के साथ संपन्न हुए। निर्वाचन प्रक्रिया निर्वाचिन अधिकारी एवं जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष राजीब ऊबी, सहायक निर्वाचन अधिकारी संतोष त्रिपाठी एवं मनीष शर्मा ने संपन्न करवाई। सहयोगी के तौर पर एडवोकेट सांवलिया पाटीदार, जेपी भट्ट, चेतन केलवा व मनीष नाटकर उपस्थित रहे। निर्वाचन से पहले साधारण सभा का आयोजन किया गया। इसमें निवृत्तमान अध्यक्ष मुकेशपुरी गोस्वामी ने अध्यक्षीय प्रतिवेदन के साथ आय-व्यय की जानकारी प्रस्तुत की जबकि निवृत्तमान सचिव यश शर्मा ‘बंटी’ ने सचिवीय प्रतिवेदन पेश किया।
वरिष्ठों ने रखा सर्वानुमति का सुझाव
सभा को वरिष्ठ सदस्य शरद जोशी, रमेश टांक, दिलीप पाटनी, गोविंद उपाध्याय, राजेश मूणत, राजेश जैन, सुरेन्द्र जैन एवं नरेंद्र जोशी आदि ने संबोधित किया। वरिष्ठ सदस्य शरद जोशी ने सचिव पद पर यश शर्मा के समर्थन में सर्वानुमति का प्रस्ताव रखा जिसे अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने भी समर्थन दिया। इसी तरह वरिष्ठ सदस्य तुषार कोठारी ने अध्यक्ष पद पर भी सर्वानुमति से चुनाव कराने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने भविष्य में 19 सदस्यीय संचालक मंडल में से सिर्फ अध्यक्ष और सचिव के पद पर ही चुनाव का प्रस्ताव रखा। इस दौरान निर्वाचन अधिकारी एडवोकट ऊबी ने निर्वाचन प्रक्रिया पर प्रकाश डाला।
गीत-संगीत संग चली निर्वाचन की चली प्रक्रिया
साधारण सभा के पश्चात दोपहर 12 बजे निर्वाचन प्रक्रिया शुरू हुई। इसमें नामांकन, दावा, आपत्ति, नाम वापसी आदि का क्रम चला। उधर निर्वाचन अधिकारी व सहयोगी अपनी कार्रवाई कर रहे थे और इधर सभागार में सदस्यों ने मौसम और चुनावी गर्माहट को गीतों और शेर-शायरी से सुकून में तब्दील कर दिया। 4 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई जो 5.45 बजे तक चली। मतदान के बाद मतपेटी सील की गई। शाम 6.30 बजे सभी के सामने मतपेटी खोल कर पहले कार्यकारिणी सदस्यों, फिर उपाध्यक्ष और सह सचिव तथा अंत में अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष के मतों की गणना तीन-तीन चरणों में संपन्न हुई।
ये बने पदाधिकारी
अध्यक्ष : इस पद पर चतुष्कोणीय मुकाबला था लेकिन मुकेशपुरी गोस्वामी भारी पड़े। उन्हें 53 मत मिले जबकि सुरेंद्र जैन को 14, विजय मीणा को 13 एवं राजेंद्र केलवा को 6 मत मिले। इस तरह मुकेशपुरी गोस्वामी पुनः अध्यक्ष चुन लिए गए।
उपाध्यक्ष : कुल 3 पदों के लिए 5 प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें सौरभ कोठारी 60, सुजीत उपाध्याय 52 और दिलजीतसिंह मान 46 मतों के साथ उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए।
सचिव : इस पद पर सिर्फ यश शर्मा ‘बंटी’ ने ही नामांकन दाखिल किया था क्योंकि वरिष्ठों के इस पद के लिए सर्वानुमति का प्रस्ताव आया था जिससे दावेदार किशोर जोशी ‘दत्ता’ और हिमांशु जोशी ने नामांकन ही प्रस्तुत नहीं किया। अतः शर्मा को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
सह सचिव : 2 पदों के लिए हुए निर्वाचन में 5 प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें नीरज बरमेचा 52 और हेमंत भट्ट 35 मतों के साथ विजयी हुए।
कोषाध्यक्ष : इस एक पद पर नीरज कुमार शुक्ला और रमेश सोनी के बीच सीधा मुकाबला था। इसमें नीरज कुमार शुक्ला ने 56 वोटों के साथ जीत हासिल की।
ये चुने गए कार्यकारिणी सदस्य
11 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए कुल 17 प्रत्याशी मैदान में थे। जिनमें से 11 को निर्वाचित घोषित किया गया। इनमें दिनेश दवे ने 66 मत, किशोर जोशी 65, सिकंदर पटेल 62, चंद्रशेखर सोलंकी, प्रदीप नागोरा 58, नीलेश बाफना 54, विनोद वाधवा 52, शुभ दशोतर 48, चैतन्य शर्मा 47 और मानस व्यास ने 46 वोट हासिल किए। 11वें नम्बर के लिए राजेश वासनवाल और धरम वर्मा को 32-32 मत मिले। इससे चुनाव अधिकारी ने लॉटरी निकाल कर 11वें सदस्य का चुनाव किया। इसमें धरम वर्मा भाग्यशाली रहे।
निर्वाचन प्रमाण पत्र दिए, रैली निकाली
निर्वाचन अधिकारी ऊबी द्वारा सभी नवनिर्वाचित 19 पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। तत्पश्चात सभी निर्वाचित पदाधिकारी और कार्यकारिणी सदस्य पत्रकार साथियों और समर्थकों के साथ रैली के रूप में पहले घास बाजार पहुंचे और बजरंग बली के दर्शन किए। यहां चौराहे पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा सभी का स्वागत कर बधाई दी गई। इसके बाद सभी पैलेस रोड होते हुए कालिका माता मंदिर पहुंचे और मां कालिका का दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
किसे कितने वोट मिले