रतलाम : 10 साल में भी पूरी नहीं हुई रास्ते और पुलिया की मांग, आज 100 घरों के लोग नाले के गंदे पानी में खड़े रहकर जगाएंगे नगर सरकार को

रतलाम के वार्ड क्रमांक 27 में आने वाले भोईपुरा के 100 घरों के रहवासियों द्वारा 1 सितंबर को नाले के गंदे पानी में खड़े रहकर प्रदर्शन करने का मैसेज वायरल हो रहा है। मैसेज में मीडियो को उक्त प्रदर्शन को कवरेज करने के लिए आमंत्रित किया गया है।

रतलाम : 10 साल में भी पूरी नहीं हुई रास्ते और पुलिया की मांग, आज 100 घरों के लोग नाले के गंदे पानी में खड़े रहकर जगाएंगे नगर सरकार को
भोई मोहल्ला - काजीपुरा क्षेत्र का नाला जिस पर रास्ते और पुलिस की मांग को लेकर नाले के पाने में प्रदर्शन करने का मैसेज हो रहा वायरल।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर के भोई मोहल्ला-काजीपुरा क्षेत्र के रहवासी 10 साल के रास्ते और नाले पर पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं। मांग पूरी नहीं होने से क्षेत्र के 100 घरों के रहवासियों ने 1 सितंबर को नाले के पानी में खड़े रह कर प्रदर्शन कर नगर सरकार को जगाने का का निर्णय लिया है।

ऐसा एक मैसेज मीडिया से जुड़े लोगों को प्राप्त हुआ है। इसमें उनके धरना-प्रदर्शन को कवरेज करने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस मैसेज के अनुसार 1 सितंबर 2023 को सुबह 11 बजे वार्ड क्रमांक 27 के भोई मोहल्ला काजीपुरा के 100 घरों की बस्ती के महिला-पुरुष क्षेत्र के नाले में खड़े रहकर प्रदर्शन करेंगे। मैसेज के अनुसार भोई मोहल्ले में 100 घरों की बस्ती है। बस्ती के लोग 10 साल से रास्ते और पुल की मांग कर रहे हैं। इसके बारे में वे सभी को जगाने का प्रयास कर चुके हैं लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी है।