हायपरटेंशन, कार्डियो वास्कुलर डीसीज, डायबिटीज व कैंसर जैसे रोगों की स्क्रीनिंग में रतलाम मध्य प्रदेश में दूसरे स्थान पर
प्रदेश में संचारी रोगों की स्क्रीनिंग प्रतिमाह हो रही है। इसमें रतलाम का स्वास्थ्य विभाग प्रदेश में दूसरे नंबर काबिज है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । स्वास्थ्य विभाग गैर संचारी रोगों जैसे हाईपरटेंशन, कार्डियो वास्कुलर डीसीज एवं डायबिटीज तथा कैंसर रोगों की स्क्रीनिंग में प्रदेश में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। जिले में 30 वर्ष से अधिक आयु के 6 लाख 21 हजार 229 लोगों की स्क्रीनिंग का लक्ष्य निर्धारित है। इसमें से अब तक 5 लाख 95 हजार 768 लोगों की गैरसंचारी रोगों की स्क्रीनिंग करके 96 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की जा चुकी हैं।
प्रभारी सीएमएचओ डॉ. वर्षा कुरील ने बताया कि जिले में 5 शहरी स्वास्थ्य केंद्र , 4 संजीवनी क्लीनिक तथा 178 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूपमें चिन्हित किए गए हैं। जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों पर सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) की नियुक्ति की गई है। नोडल अधिकारी डॉ. प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि स्क्रीनिंग में सीएचओ के सराहनीय कार्य के कारण ही उपलब्धि प्राप्त हो सकी है। आयुष्मान भारत कार्यक्रम के अंतर्गत शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अब स्वास्थ्य सेवाएं मिलना सुलभ हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थ सीएचओ टेलीकंसलटेशन के माध्यम से लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श प्रदान कराकर स्वास्थ्य सेवाऐं प्रदान कर रहे हैं।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. अजहर अली ने बताया कि लैब जंचों की सुविधा के लिए हब एंड स्पोक पद्वति द्वारा जॉचों के सैंपल का परिवहन आसान होकर जॉच की रिपोर्ट ऑनलाइन प्रदान की जा रही है। नोडल अधिकारी डॉ. प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि 30 वर्ष से अधिक आयु के लागों को हर छ: माह में अपनी ब्ल्ड प्रेशर, डायबिटीज की नियमित जांच कराना चाहिए और चिकित्सीय परामर्श लेना चाहिए। जंक फूड का प्रयोग ना करें। नियमित व्यायाम, योगाभ्यास करें। संतुलित आहार लें तम्बाकू पदार्थों का उपयोग बिल्कुल नहीं करें।