सुराज कॉलोनी की जमीन देख विधायक मकवाना बोले- ‘धन्यवाद शिवराज ! आपके कारण यहां होगा गरीबों का (सु)राज’, कलेक्टर को यह सुझाव भी दिया
रतलाम में गरीब वर्ग के लिए विकसित होने वाली सुराज कॉलोनी के लिए चिह्नित जमीन का अवलोकन ग्रामीण विधायक ने किया। उन्होंने इस प्रकल्प के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार ज्ञापित किया।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को सुराज कॉलोनी की अवधारणा लागू करने के लिए धन्यवाद दिया है। बंजली-सेजावता बाईपास पर सुराज कॉलोनी के लिए चिह्नित भूमि देखने के बाद विधायक ने कहा- देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान और लोगों के दिलों में भाजपा है तो कुछ भी मुमकिन है। मुख्यमंत्री शिवराज की विकसित सोच के चलते विकसित होने जा रही कॉलोनी में गरीब वर्ग का (सु)राज होगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के पालन में रतलाम के समीप बंजली-सेजावता बाईपास पर सुराज कॉलोनी के लिए भूमि चिह्नित की गई है। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी की सक्रियता से इसे अतिक्रमण मुक्त कराया जा चुका है। उक्त जमीन का अवलोकन रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना ने भी किया। इस दौरान कलेक्टर सूर्यवंशी भी उनके साथ थी। भूमि देखने पहुंचे विधायक मकवाना ने कलेक्टर से योजना के संबंध में चर्चा की। मकवाना ने बंजली-सेजावता बाईपास के फोरलेन निर्माण के दौरान सड़क के दोनों ओर 20 से 25 फीट चौड़ी सर्विस लेन बनाने का सुझाव भी दिया।
यह होगा फायदा
विधायक मकवाना ने कहा कि यदि सर्विस लेन बनती है तो फोरलेन पर हादसों की संभावना कम होगी। दरअसल आगे जाकर उक्त मार्ग 8लेन एक्सप्रेस-वे से लिंक होना है। इससे इस मार्ग पर यातायात का दबाव बढ़ेगा। सुराज कॉलोनी भी उक्त मार्ग के आसपास विकसित होना है। ऐसे में सर्विस लेन का निर्माण बहुत आवश्यक है।
आवास योजना की दी विस्तृत जानकारी
कलेक्टर ने विधायक मकवाना को उक्त आवासीय योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लगभग 100 करोड़ रुपए की लागत से हाउसिंग प्रोजेक्ट तैयार होगा। यहां मुख्यमंत्री की घोषणा के परिपालन में जिले के कमजोर वर्ग के व्यक्तियों के लिए करीब 350 आवासों बनेंगे। गरीब वर्ग के लिए तैयार हो रही कॉलोनी को लेकर विधायक मकवाना ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया।