अनंत चतुर्दशी पर 9 सितंबर को मटन विक्रय व पशुवध प्रतिबंधित, तेजाजी की कथा के साथ हुआ तीन दिवसीय तेजाजी मेले का समापन

नगर निगम द्वारा आयोजित तीन दिवसीय मेला का समापन तेजाजी की कथा के साथ हुआ। अभी गणेशोत्सव जारी है। अनंत चतुर्दशी पर मांस विक्रय और पशु वध प्रतिबंधित किया गया है।

अनंत चतुर्दशी पर 9 सितंबर को मटन विक्रय व पशुवध प्रतिबंधित, तेजाजी की कथा के साथ हुआ तीन दिवसीय तेजाजी मेले का समापन
प्रतिबंधित।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मध्यप्रदेश शासन द्वारा 9 सितम्बर को अनन्त चतुर्दशी पर्व पर मांस विक्रय और पशुवध पर रोक लगाई है। इस दिन रतलाम शहर में भी यह निषिद्ध रहेगा। इधर, शहर में तीन दिन से जारी तेजाजी मेले का समापन तेजाजी की कथा के मंचन के साथ हो गया।

निगम आयुक्त अभिषेक गेहलोत ने बताया नगर सीमा में स्थित समस्त पशु वध गृह एवं मांस विक्रय की दुकानों पर पशुवध करना, मटन, गोश्त आदि 9 सितंबर को विक्रय नहीं हो सकेगा। यदि कोई ऐसा करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में निगम के स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अमले को उक्त प्रतिबंध का परिपालन कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित स्वच्छता निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि उक्त दिवस को यदि कोई पशु वध करते या मटन-गोश्त विक्रय करते पाया जाए तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।

इटावा माताजी गांव के कलाकारों ने प्रस्तुत की तेजाजी की कथा

तीन दिनी श्री सत्यवीर तेजाजी मेले का समापन सोमवार को हो गया। इस दिन इटावा माताजी के कलाकारों द्वारा श्री सत्यवीर तेजाजी महाराज की कथा का मंचन किया गया। मंचन रात से अलसुबह तक चला। कथा से पूर्व कलाकारों का स्वागत महापौर प्रहलाद पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता कन्हैयालाल मौर्य व सामान्य प्रशासन समिति प्रभारी सहित महापौर परिषद सदस्य विशाल शर्मा, पार्षद प्रीति कसेरा, अक्षय, पूर्व पार्षद विजय कसेरा, संजय कसेरा, धर्मेन्द्र अग्रवाल आदि ने किया।

--------------------

--------------------

आप बीमारियों से त्रस्त हैं ?

...तो परेशान न होंअपना...

'पानी बदलिए - जीवन बदलिए'

अपनाइयेएक चमत्कारी पानी जो आपके जीवन में भर देगा खुशियां

क्योंकि,

'जल ही जीवन है'

'Change Your Mind - Change Your Life'

जानने के लिए संपर्क करें

9826809338 या 7470909338 पर