भाजपा कार्यालय में डॉ. आम्बेडकर मण्डल के पदाधिकारियों व पार्षदों ने की श्रीगणेश की आरती, रेलवे कॉलोनी में बच्चों को मिले पुरस्कार
10 दिवसीय गणेशोत्सव के तहत जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा श्री गणेश की आरती और स्तुति की जा रही है। इसके तहत विभिन्न आयोजन भी हो रहे हैं।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । प्रथम पूज्य श्री गणेश जी की पूजा अर्चना का दौरान जारी है। घरों और पंडालों में विराजित गजानन महाराज की भक्त स्तुति कर रहे हैं। भाजपा के आंबेडकर मंडल द्वारा पार्टी कार्यालय में गणेश जी की आरती की गई। इसी प्रकार न्यू रेलवे कॉलोनी स्थित बाल उद्यान में आयोजित गणेशोत्सव में रेलवे की वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक व मंडल परिचालन प्रबंधक ने आरती की। यहां पुरस्कार भी बांटे गए।
खेल प्रतियोगिता में 6 बच्चों का किया सम्मान
न्यू रेलवे कॉलोनी स्थित बाल उद्यान में 10 वर्षों से गणेश उत्सव मनाया जा रहा है । इस वर्ष 11 वर्ष में प्रवेश होने पर सभी रेलवे कॉलोनीवासी गणेश उत्सव धूमधाम से मना रहे हैं। यहां आरती के मुख्य अतिथि वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक मानसी सिंह एवं मंडल परिचालन प्रबंधक अभयसिंह चौहान रहे। आरती के बाद मुख्य अतिथि ने चेयर रेस प्रतियोगिता में 5 से 10 वर्ष के बच्चों में से 2 बालिकाएं प्रथम स्थान पर रहीं।
बालक वर्ग 10 से 15 वर्ष के बलून रेस में 3 बालक प्रथम स्थान पर एवं पासिंग पास प्रतियोगिता में महिला वर्ग में 1 महिला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि मानसी सिंह व अभय सिंह ने बच्चों को पुरस्कार वितरण किए। इस अवसर पर बाल उद्यान समिति के सचिव अर्पित परदेसी, अध्यक्ष अशोक तिवारी, कोषाध्यक्ष कुणाल महावर, प्रदीप पालीवाल, आसाराम मीणा, कांता तिवारी, पूजा पालीवाल, दिलीप साहू, मनोज देराश्री के अलावा न्यू रेलवे कॉलोनी के समस्त रहवासी उपस्थित रहे।
डॉ. आंबेडकर मंडल ने की आरती
गुरुवार को पैलेस रोड स्थित भाजपा कार्यालय पर डॉ. आम्बेडकर मंडल के पदाधिकारियों और पार्षदों ने आरती की। जिला मीडिया प्रभारी अरुण त्रिपाठी ने बताया भाजपा कार्यालय पर विराजित श्री गणेश जी की आरती आम्बेडकर मंडल के प्रभारी विनोद यादव एवं वार्ड क्रमांक 3, 5 व 6 के पार्षदों ने की।
आरती में मंडल के दायरे में आने वाले क्षेत्रों के प्रमुख लोकेश जायसवाल, भरत तंवर, पूजा शर्मा, सुनील लोधवाल, हर्ष जाधव, प्रवीण दीक्षित, धर्मवीर गहलोत, अंकित कुशवाह, शुभेंद्र गुर्जर, तेजसिंह हाड़ा, रेखा गौतम, प्रियेश छाजेड़, कुसुम सोलंकी, शशि दुग्गल, कमल व्यास, सरोज गुप्ता, राजेश दुग्गल आदि मौजूद रहे।