आयुष्मान स्पोर्ट्स एकेडमी के ये बच्चे इंदौर में हो रही 8वीं राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में रतलाम का नाम ऊंचा
रतलाम के खिलाड़ियों का राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। वे इंदौर में आयोजित स्पर्धा में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । आयुष्मान स्पोर्ट्स एकेडमी के 10 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर की योग प्रतियोगिता के लिए हुआ। बच्चे 4 से 6 मिई तक इंदौर में होने वाली स्पर्धा में रतलाम का नाम ऊंचा करने।
एकेडमी अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ठाकुर एवं सचिव विरेंद्र गुर्जर ने बताया कि दिसंबर में ग्वालियर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया था। इस आधार पर इन 10 खिलाड़ियों का चयन 4 से 6 मई तक इंदौर में होने वाली 8वीं राष्ट्रीय स्तर योग प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
इन खिलाड़ियों का हुआ चयन
मनवीर गुर्जर, रितवी सिसौदिया, रुद्र दईया, शाइनी चौहान, शुभ वर्मा, रवि मईड़ा, विराटसिंह सिंगरोलिया, भानुप्रताप सिंह, दिव्यांशी मीणा, परी पांचाल आदि का चयन अलग-अलग आयु वर्ग में हुआ हैl खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर आर सी तिवारी, प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी महेंद्रसिंह सोलंकी, राजेश कोठरी, राहुल वर्मा, शंकरलाल मालवीय, अशोक व्यास, निमित शर्मा, यशस्वी राव, गौरव मेहता, अमित सिंह राजपूत, श्वेता डोडिया, मुस्कान राठौर, राहुल दिक्षित, अर्पित कुमावत, अशोक धाकड़, राहुल परमार, अजय तलवाड़िया, अमित रावल, शुभम तलोदिया, अभिषेक शर्मा, रईस खान, अंजली शर्मा, नम्रता पांडे, बबिता पांडेय, श्रवण पांड्या आदि ने हर्ष व्यक्त किया।