ऐसा क्या हुआ कि लोगों ने मृत बच्चे के पिता को ही पीट दिया, जांच हुई तो यह हुआ बड़ा खुलासा
कैंसर पीड़ित मृत बच्चे को उसके माता-पिता ने गंगाजी में डुबकी लगवा दी। यह देख वहां मौजूद लोगों ने पिता की पिटाई कर दी।
एसीएन टाइम्स @ हरिद्वार l धर्मनगरी हरिद्वार से आत्मा को झकझोर देने वाला वाक्या सामने आया है। कैंसर पीड़ित बेटे की जान बचाने की आस में एक दंपति यहां गंगा स्नान के लिए आ गए। दुर्भाग्यवश बच्चे की रास्ते में ही मौत गई। इसके बाद भी दोनों ने मृत बेटे को गंगा स्नान कराया। उन्हें भरोसा था कि गंगा स्नान के बाद बेटा जिंदा हो जाएगा। परंतु ऊपर वाले को शायद कुछ और मंजूर था। हर की पौड़ी में स्नान करने पहुंचे अन्य लोगों ने मां-बाप बच्चे का हत्यारा समझ लिया और पिटाई कर दी।
जानकारी के अनुसार दिल्ली सोनिया विहार में रहने वाले राजकुमार सैनी पत्नी के साथ हरिद्वार हर की पौड़ी पहुंचे थे। वे यहां ब्लड कैंसर से पीड़ित अपने 7 वर्ष के बेटे रवि को गंगा स्नान कराने लाए थे। रवि का इलाज दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल में चल रहा था जहां डॉक्टरों के जवाब दे दिया। रवि के माता-पिता अपने बेटे को खोना नहीं चाहते थे। रवि की मौसी ने उन्हें सलाह दी कि वे एक बार रवि को हरिद्वार में गंगाजी में स्नान करवा दें। उसने बताया कि ऐसी मान्यता है कि हर की पेढ़ी में गंगाजी में नहलाने से लोग ठीक हो जाते हैं।
लोगों को लगा कि माता-पिता ने बच्चे को डुबोकर मार दिया
बच्चे को बचाने के लिए परिजन हरिद्वार स्नान कराने पहुंच गए लेकिन रास्ते में ही रवि की मौत हो गई। इसके बाद भी राजकुमार और उनकी पत्नी ने अपने मृत बेटे को गंगाजी में डुबकी लगवा दी। तभी कुछ लोगों को लगा कि परिजन ने बच्चे को गंगा में डुबोकर मार दिया है। जानकारी मिलते ही पुलिस भी हरकत में आ गई। पूछताछ में माता-पिता ने पूरा घटनाक्रम बताया। गौरतलब है कि, इस घटना का वीडियो खूब वायरल हुआ था।
डूबने से नहीं, खून की कमी से हुई थी मौत
पुलिस ने मामले की जांच के दौरान राजकुमार सैनी के ड्राइवर से बात की। उसने पूछताछ में बताया कि रास्ते में मे ही सैनी के बेटे की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो उसमें मौत कीवजह गंगाजी में डुबोने से होने की बात की पुष्टि नहीं हुई। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे में खून की काफी कमी थी जिसके चलते उसकी मौत हुई थी। इसके बाद पुलिस ने बच्चे का शव परिजन को सौंप दिया।