शिकंजे में तस्कर : 6 लाख रुपए के एमडी ड्रग के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, दोनों ही आरोपियों का है आपराधिक रिकॉर्ड
रतलाम की रिंगनोद थाना क्षेत्र की माननखेड़ा पुलिस ने एमडी ड्रग की तस्करी करने के मामले में दो लोगों को 6 लाख की ड्रग के साथ गिरफ्तार किया है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले की माननखेड़ा चौकी की पुलिस ने 2 तस्करों को 60 ग्राम मादक पदार्थ एमडी के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त की गिए ड्रग का मूल्य छह लाख रुपए बताया गया है। दोनों आरोपियों को आपराधिक रिकॉर्ड भी है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति सफेद कार में अवैध मादक पदार्थ एमडी छुपाकर मंदसौर से जावरा तरफ जाने वाले हैं। इस पर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में रिंगनोद थाना प्रभारी हरीश जेजुरकर के नेतृत्व में माननखेड़ा पुलिस चौकी से एक टीम गठित की गई। टीम ने माननखेड़ा चौकी के सामने महू-नीमच फोरलेन पर नाकाबंदी की। मुखबिर के बताए अनुसार सफेद कार क्रमांक MP 09 WL 5872 आती दिखाई दी। पुलिस ने रोक कर पूछताछ की। उसमें बैठे दोनों व्यक्तियों में से चालक ने अपना नाम जियाउद्दीन पिता मोहम्मद आमीन (42) निवासी पीपलखूंट थाना बडगोंदा जिला इंदौर एवं पास बैठे व्यक्ति ने अपना नाम शाकिर पिता अहमद नूर पटेल (31) निवासी नयाखेड़ा थाना गौतमपुरा जिला इंदौर बताया।
दोनों व्यक्तियों व कार की तलाशी करने पर कार से एक पारदर्शी थैली में 60 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी मिला। टीम ने मादक पदार्थ जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध रिंगनोद रिंगनोद थाने पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 में प्रकरण पंजीबद्ध किया। अवैध मादक पदार्थ एमडी के बारे में आरोपियों से पूछताछ कर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी एवं उनका रिकॉर्ड
- जियाउद्दीन पिता मोहम्मद आमीन (42), निवासी पीपलखूंट थाना बडगोंदा जिला इंदौर। इसके विरुद्ध चोरी और पशु क्रूरता अधिनियम के दो केस दर्ज हैं।
- शाकिर पिता अहमद नूर पटेल (31), निवासी नयाखेड़ा थाना गौतमपुरा जिला इंदौर। इसके विरुद्ध हत्या एवं आर्म्स एक्ट के 12 केस दर्ज हैं।
इनकी भूमिका सराहनीय रही
आरोपी को गिरफ्तार करने में रिंगनोद थाना प्रभारी हरीश जेजुरकर, सहा उप निरीक्षक सगीर खान, प्रधान आरक्षक कुलदीप सिंह, आरक्षक घनश्याम, संतोष, अनिल डांगी की सराहनीय भूमिका रही।