डोंगरानगर में गुंडों का आतंक, रेस्टोरेंट संचालक पर ईंट, चैन और डंडे से किया जानलेवा हमला, 3 घायल, देखें गुंडाई का वीडियो...
रतलाम के डोंगरानगर क्षेत्र में गुंडों ने रेस्टोरेंट व्यापारी सहित तीन लोगों पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। विवाद रुपए दिए बिना सामान लेने को लेकर हुआ।
सामान खरीदने के दौरान रुपए के लेन-देन को लेकर हुई मामूली कहासुनी ने लिया बड़े विवाद का रूप, 5 आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर के डोंगरा नगर क्षेत्र में सोमवार रात को गुंडों ने एक रेस्टोरेंट संचालक और उनके परिवार पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। हमले में तीन लोग घायल हो गए। गुंडे बेहोश व्यापारी पर भी ईंटें और चैन से वार करते रहे। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने एक नामजद सहित 5 आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार रात को डोंगरानगर में प्रफुल्ल पंवार के रेस्टोरेंट पर कुछ असामाजिक तत्व सिगरेट और गुटखा लेने पहुंचे। दुकान पर किराने का अन्य सामान भी मिलता है। सामान लेने के बाद रुपए पूछे। संचालक ने रुपए बताए तो नशे में धुत्त असामाजिक तत्वों विवाद करने लगे और गाली-गलौच शुरू कर दी। मामला बिगड़ता देख व्यवसायी ने उन्हें रुपए दिए बिना ही जाने का कह दिया और रेस्टोरेंट का शटर डाउन कर दिया। करीब 10.20 बजे असामाजिक तत्व अन्य साथियों के साथ हाथों में ईंटें, पत्थर, चैन आदि लेकर पहुंचे और प्रफुल्ल सहित वहां मौजूद परिवार के अन्य सदस्यों पर हमला बोल दिया। गुंडों ने करीब 14 मिनट तक वहां उत्पात मचाया।
Colorful Animated Diwali Festival Celebration Mobile Video by harsh
हमले के दौरान प्रफुल्ल रेस्टोरेंट के चबूतरे पर बेहोश होकर गिर गया। इसके बाद भी गुंडे उस पर पत्थर और चैन से हमला करते करते। हमले में प्रफुल्ल के भाई संजय और भांजे अनमोल को भी चौट आई। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनका उपचार शुरू कर दिया गया। प्रफुल्ल, संजय और अनमोल के सिर में टांके आए हैं।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई गुंडई
गुंडों के हमले की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह क्षेत्रवासियों ने तत्काल मीडिया और पुलिस को साझा की। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। सीएसपी अभिनव वारंगे ने बताया गंभीर घायल व्यवसायी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत खतरे से बाहर है। विकास उर्फ जग्गू निगवाल सहित चार-पांच अन्य आरोपियों के विरुद्ध धारा 307, 294, 506, 147, 148 एवं 149 में केस दर्ज किया है।
सख्त कार्रवाई की जाएगी- एसपी लोढ़ा
एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि आरोपियों की जल्द से जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश सीएसपी और थाना प्रभारी को दिए हैं। आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने बताया आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम रवाना कर दी गई है। संभावित ठिकाने पर दबिश दी जा रही है। जल्द से जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।