‘मैं शपथ लेता हूं कि...’ नगर सरकार की शपथ के ये शब्द याद रखिएगा ताकि यदि आपकी कसौटी पर यह खरी न उतरे तो आप जवाब मांग सकें

रतलाम नगर सरकार के महापौर और पार्षदों ने रविवार को पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। शपथ कलेक्टर ने दिलवाई।

‘मैं शपथ लेता हूं कि...’ नगर सरकार की शपथ के ये शब्द याद रखिएगा ताकि यदि आपकी कसौटी पर यह खरी न उतरे तो आप जवाब मांग सकें
नवनिर्वाचित महापौर प्रहलाद पटेल को शपथ ग्रहण करवाते कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, समीप हैं विधायक चेतन्य काश्यप।

नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदों को कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । 'मैं... ईश्वर की शपथ लेता हूं / लेती हूं, मैं सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञान करता हूं / करती हूं कि, मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा / रखूंगी तथा भारत की सम्प्रभुता तथा अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखूंगा / रखूंगी तथा मैं ईमानदारीपूर्वक तथा निश्पक्षता पूर्ण अपने कर्तव्यों का निर्वहन करूंगा / करूंगी...।' रविवार को इस शपथ के साथ ही नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों को नगर सरकार का हिस्सा बनने का औपचारिक अधिकार मिल गया। इसके साथ ही शुरू हो गया समस्याओं से जूझ रही जनता की कसौटी में नगर सरकार के जनप्रतिनिधियों की परीक्षा।

नवनिर्वाचित महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा व निर्दलीय नवनिर्वाचित पार्षदों को कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह विधायक सभागृह में हुआ। समारोह के अतिथि सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुधीर गुप्ता, रतलाम विधायक चेतन्य काश्यप, जावरा विधायक राजेन्द्र पाण्डेय, जिला योजना समिति सदस्य राजेन्द्रसिंह लुनेरा, पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी, संत श्री कृश्णानन्द जी महाराज, पूर्व महापौर डॉ. सुनीता यार्दे, आषा जी मौर्य, प्रदेश भाजपा कार्य समिति सदस्य निमिष व्यास, वरिष्ठ भाजपा नेता कन्हैयालाल मौर्य, भाजपा जिला महामंत्री, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष के अलावा ईश्वरलाल पाटीदार, मनोहर पोरवाल थे।

इस मौके पर सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुधीर गुप्ता ने महापौर पटेल व पार्षदों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जनता ने जिस आशा व विश्वास के साथ आपको चुनकर भेजा है उन्हीं आशा और विश्वास के साथ नगर और नागरिकों के हित के कार्यों को प्रारंभ कर दें। गुप्ता ने भरोसा दिलाया कि रतलाम विकास हेतु प्रदेश व केन्द्र का खजाना हमेशा खुला है।

विधायक काश्यप ने दी ये सीख, विकास से जुड़ी बातें भी साझा की

रतलाम विधायक चेतन्य काश्यप ने कहा रतलाम दिन प्रतिदिन प्रगति कर नगर से महानगर बनने की ओर अग्रसर है। रतलाम नगर मालवा व निमाड़ का प्रमुख औद्योगिक केन्द्र बनेगा। इसके लिए 1500 हेक्टर भूमि पर औद्योगिक हब का निर्माण शीघ्र प्रारंभ होने जा रहा है। उन्होंने नवनिर्वाचित महापौर व पार्षदों से कहा कि वे प्राथमिकता से जनता को सड़क, पानी, प्रकाश, सफाई आदि की सुविधाएं तत्परता से उपलब्ध कराएं।

उन्होंने कहा कि व्यक्ति जब परिसर में आता है तो सबसे पहले और राजनेता को देखता है और राजनेता को अपना दुख-दर्द बताता है। उसके दुख-दर्द को संतोष से सुनना और उसी तेजी से उसके ऊपर कार्य करना दोनों महत्वपूर्ण हैं। यदि आपको काम करने में कमी आए तो आप अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ तालमेल बैठाकर कार्य करने की प्रवृत्ति रखना चाहिए। काम टालने से कम नहीं होता, उसे अंजाम देना पड़ता है। आपको संबंधित व्यक्ति के साथ जाकर अधिकारी और कर्मचारी से उसका काम करवाना है। अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है। जनता ने उन अपेक्षाओं के साथ में रतलाम में चौथी बार भारतीय जनता पार्टी के महापौर चुने गए हैं। पूर्ण परिषद को रतलाम की जनता ने आशीर्वाद दिया है तो यह आशीर्वाद और उनकी आशाओं और उम्मीदों के अनुरूप आपको खरा उतरना होगा। जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि अब दायित्व निर्वहन का समय प्रारंभ हो चुका है। सभी हृदय और समर्पित भाव से तेजी से कार्य करते हुए रतलाम का चंहुमुखी विकास करें। भाजपा जिलाध्यक्ष लुनेरा ने नवनिर्वाचित महापौर व पार्षदों को शुभकामनाएं दी।

संत श्री कृष्णानंद जी ने दिया आशीर्वाद

संत श्री कृष्णानन्द जी महाराज ने कहा कि पिछली भाजपा की नगर सरकारों ने रतलाम नगर के विकास हेतु कई कार्य किए हैं। नवीन नगर सरकार भी नगर व नागरिकों के हित में ऐसे कार्य करे कि उसका नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाए।

नवनिर्वाचित महापौर ने गिनाईं रोडमैप में शामिल प्राथमिकताएं

नवनिर्वाचित महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि नवीन नगर सरकार ने नगर विकास हेतु रोडमैप तैयार कर लिया है। इसमें प्राथमिकता के तौर पर सड़क निर्माण, पेयजल की समस्या से निजात दिलाने हेतु इंटकवेल पर नवीन मोटर पम्प व अन्य संसाधनों की स्थापना, नामांतरण व लीज प्रकरणों का सरलीकरण, अवैध कॉलोनियों वैध कराना आदि कार्य शामिल हैं। इसके अलावा स्वच्छता हेतु घर-घर से कचरा संग्रहण हेतु 40 नए वाहन क्रय करना हैं। इस अवसर पर उन्होने सड़कों की सफाई हेतु 2 करोड़ लागत की नवीन स्वीपिंग मशीन के लिए स्वीकृति प्रदान की। स्वागत उद्बोधन निगम आयुक्त अभिषेक गेहलोत ने दिया।

इन्होंने ली पद और गोपनीयता की शपथ

सर्वप्रथम कलेक्टर सूर्यवंशी ने कन्या पूजन कर नव निर्वाचित महापौर पटेल व भाजपा व निर्दलीय नव निर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलवाई। शपथ लेने वालों में भगतसिंह भदौरिया, निशा पवन सोमानी, कविता चौहान, संगीता सोनी, विशाल शर्मा, अक्षय संघवी, शबाना, योगेश पापटवाल, प्रीति संजय कसेरा, सपना गौरव त्रिपाठी सहित अन्य पार्षद शामिल हैं।

पदग्रहण समारोह में पवन सोमानी, कृष्ण कुमार सोनी, प्रदीप चौधरी, सुदीप पटेल, लोकेश जायसवाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व नागरिक उपस्थित थे। संचालन आशीष दशोत्तर ने किया। आभार उपायुक्त विकास सोलंकी ने माना।

शपथ ग्रहण के बाद नवनिर्वाचित महापौर पटेल ने विधायक काश्यप, पार्षद, भाजपा पदाधिकारियों आदि के साथ नगर निगम कार्यालय पहुंचकर महापौर पद का पदभार ग्रहण किया।