पॉश गुलमोहर कॉलोनी में विवाद, महिला ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष व पार्षद पति पर लगाए गंभीर आरोप, भाजपा नेता बोले- एक परिवार से सब परेशान, देखें वीडियो

रतलाम की पॉश कॉलोनी की एक महिला व किशोरी ने भाजपा नेताओं पर मारपीट का आरोप लगाया है। वहीं भाजपा नेताओं ने आरोप निराधार बताते हुए दूसरे पक्ष पर अनावश्यक विवाद करने की बात कही है।

पॉश गुलमोहर कॉलोनी में विवाद, महिला ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष व पार्षद पति पर लगाए गंभीर आरोप, भाजपा नेता बोले- एक परिवार से सब परेशान, देखें वीडियो
गुलमोहर कॉलोनी में विवाद के बाद स्टेशन रोड थाने में जमा भीड़।

एफआईआर दर्ज कराने के लिए देर रात स्टेशन रोड थाने में उमड़ी भीड़, तड़के 4 बजे तक जारी रही गहमा-गहमी

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर के पॉश इलाके गुलमोहर कॉलोनी में देर रात दो पक्षों में विवाद हो गया। कॉलोनी में रहने वाली एक महिला और किशोरी ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष बलवंत भाटी और क्षेत्रीय पार्षद के पति राजेश माहेश्वरी पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। वहीं वहीं भाजपा नेताओं ने महिला के परिवार और उनके कुत्तों के कारण कॉलोनी के सभी लोगों के परेशान होने की बात कही है। एफआईआर दर्ज करवाने के लिए दोनों पक्षों के लोग थाने पर डटे रहे। पुलिस दोनों पक्षों से आवेदन लेकर जांच कर रही है।

मंगलवार देर रात शहर की सबसे पॉश कॉलोनी कही जाने वाली गुलमोहर कॉलोनी में विवाद हो गया। इसे लेकर बड़ी संख्या में कॉलोनीवासी स्टेशन रोड थाने पहुंचे। भीड़ में दोनों ही पक्षों के लोग थे। स्थिति न बिगड़े इसलिए थाने पर मौजूद सीएसपी हेमंत चौहान ने समझाइश देकर भीड़ को हटाया। इसके बाद भी दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज करवाने को लेकर लोग थाने में डटे रहे। गहमा-गहमी और कवायद तड़के 4 बजे तक चली। मीडिया को दिए बयान में दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। पुलिस ने दोनों से आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है और प्रभावित पक्षों का मेडिकल भी करवाया।

(मीडिया को लोगों ने चोट आदि के निशान भी दिखाए)

पक्ष – 1 : भाजपा नेताओं ने मारपीट की, पुलिस दर्ज नहीं कर रही एफआईआर- खंडेलवाल

कॉलोनी निवासी अपरा खंडेलवाल और उनकी बेटी ने मीडिया को बताया कि रात में कॉलोनी में विवाद का शोर सुनकर वे घर से बाहर निकलीं। तभी पास में रहने वाले चंद्रप्रकाश पटवा की पत्नी व अन्य उनसे विवाद करने लगी। पटवा की पत्नी ने उनकी बेटी के साथ झाड़ू से मारपीट शुरू कर दी। मैं पति (पुष्पेंद्र खंडेलवाल) को बुलाकर लाई तो उन्होंने उन्हें रोकने का प्रयास किया। तभी भाजपा जिला उपाध्यक्ष बलवंत भाटी आ गए और पति के साथ मारपीट करने लगे। मनीष भंडारी, चंद्रप्रकाश पटवा ने मारपीट कर अभद्रता के। बेटी को धक्का देकर गिरा दिया और घसीटा भी। अपरा की बेटी ने भी पूरा घटनाक्रम बताया। 

अपरा ने आरोप लगाया कि वे डेढ़ घंटे से ज्यादा समय से थाने में खड़ी हूं लेकिन पुलिस दबाव के चलते उनकी एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है। दूसरी तरफ ज्यादा लोग हैं और हमारी साथ एक-दो लोग। सभी को डरा रखा है। कॉलोनी में राजेश माहेश्वरी (क्षेत्रीय भाजपा पार्षद स्मिता माहेश्वरी के पति) हैं और बलवंत भाटी के खिलाफ लॉकडाउन के दौरान भी एफआईआर दर्ज करवाने आए थे, तब भी नहीं हुई थी। अपरा ने एफआईआर दर्ज नहीं होने पर वरिष्ठ अधिकारियों सहित हर स्तर पर शिकायत करने की बात कही। तीन साल से हमें परेशान किया जा रहा है, सारे सबूत हैं हमारे पास। अपरा ने सवाल उठाया कि- क्या ऐसे बेटियां बचेंगी और बेटियां आगे बढ़ेंगी ? भारत में क्या बेटियां इस तरह पिटेेंगी ? 

पक्ष – 2 : एक परिवार और उनके कुत्तों के कारण पूरी कॉलोनी के लोग परेशान- बलवंत भाटी

भाजपा जिला उपाध्यक्ष बलवंत भाटी ने बताया कि वे घर में सो रहे थे। कॉलोनी का अध्यक्ष होने के नाते कॉल आया कि- जल्दी आओ, कॉलोनी में विवाद हो गया है। वहां पहुंचा तो पाया कि रहवासी मनीष भंडारी और चंद्रप्रकाश पटवा के साथ उनके घर पर कॉलोनी के पुष्पेंद्र खंडेलवाल की पत्नी अपरा और उनकी बेटी अपने कुत्ते लेकर पहुंचे और विवाद कर रहे थे। मैंने बीच-बचाव किया तो अपरा खंडेलवाल मुझे अपशब्द कहने लगीं। पुष्पेंद्र ने मेरी कॉलर पकड़ ली और मारपीट करने लगे। कॉलोनीवासियों ने उनसे छुड़वाया और मुझे एक तरफ ले गए। चूंकि मैं सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र से जुड़ा हूं इसलिए मुझ पर आरोप लगने का अंदेशा रहता है। इसलिए सभी थाने पहुंचे ताकि बाद में झूठी शिकायत न हो। कुछ ही देर में खंडेलवाल परिवार भी अन्य लोगों को लेकर वहां पहुंच गया और आरोप लगाए। कॉलोनीवासी आज विधायक, कलेक्टर व एसपी से मिलकर उन्हें संरक्षण देने की मांग करेंगे। अगर झूठे आरोप में कुछ हुआ तो सभी लोग घरों में ताले लगाकर एसपी को चाबी सौंप कर धरने पर बैठ जाएंगे।

भाजपा नेता व पार्षद पति राजेश माहेश्वरी के अनुसार खंडेलवाल परिवार के कुत्तों के कारण कॉलोनी के लोग परेशान हैं। कुत्ते कई लोगों को काट चुके हैं। पूरी कॉलोनी एक परिवार के कारण परेशान है। इस बारे में नगर निगम, कलेक्टर, एसपी, टीआई सहित सभी को शिकायत की जा चुकी है। 

जांच कर कार्रवाई की जाएगी- टीआई पाटनवाला

स्टेशन रोड थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला के अनुसार गुलमोहर कॉलोनी में आपसी विवाद हुआ था। दोनों पक्षों से आवेदन लिए हैं। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।