अपना बुक बैंक ! पालक संघ और अभा ग्राहक पंचायत का बुक बैंक 22 से 29 मार्च तक होगा संचालित, विद्यार्थी-अभिभावक आज से जमा करा सकते हैं किताबें
पालक संघ और अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा इस वर्ष भी बुक बैंक संचालित किया जाएगा। यह 10वां वर्ष होने से इस वर्ष पहले आएं पहले पाएं की तर्ज पर पुस्तकें प्रदान की जाएंगी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । पालक संघ और अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बुक बैंक का संचालन किया जाएगा। इस बुक बैंक से विद्यार्थि 22 से 29 मार्च 2025 तक पुस्तकें प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए विद्यार्थी अपनी पुस्तकें 13 मार्च (गुरुवार) शाम 4 बजे से जमा करवा सकेंगे।
(बुक बैंक संचालन की तैयारी को लेकर चर्चा करते पालक संघ और अभा ग्राहक पंचायत के पदाधिकारी।)
पालक संघ और ग्राहक पंचायत द्वारा बुक बैंक का संचालन स्टेशन रोड स्थित अनुराग लोखंडे एवं अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के कार्यालय पर किया जाएगा। इसे लेकर बुधवार को कार्यालय पर बैठक हुई। इसमें पालक संघ संयोजक और ग्राहक पंचायत के प्रांतीय सह सचिव अनुराग लोखंडे, जिला सचिव महेंद्र भंडारी, कमलेश मोदी एवं ग्राहक पंचायत के जिला प्रचार प्रमुख नीरज कुमार शुक्ला उपस्थित रहे। बैठक में बुक बैंक का संचालन 22 से 29 मार्च तक शाम 4 से 7 बजे तक करने का निर्णय लिया गया।
पहले आए-पहले पाए की तर्ज पर होगा संचालन
लोखंडे ने बताया कि पालक संघ और अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा बुक बैंक का संचालन 9 साल से किया जा रहा है। इस दौरान हजारों की संख्या में विद्यार्थी इस योजना से लाभान्वित हुए हैं। इससे अभिभावकों को पुस्तकें खरीदने के कारण पड़ने वाले आर्थिक भार से राहत महसूस हुई है। बुक बैंक संचालन का यह दसवां वर्ष है इसलिए इस वर्ष ‘पहले आएं - पहले पाएंट की तर्ज पर किया जाएगा। यानी जो विद्यार्थी पहले आकर अपनी किताबें जमा कराएंगे उन्हें टोकन दिया जाएगा। इन विद्यार्थियों को पहले दो दिन 22 एवं 23 मार्च को पुस्तकें वितरित की जाएंगी। इसके बाद अन्य पालकों / विद्यार्थियों को पुस्तकें वितरित की जाएंगी।
पालक संघ एवं ग्राहक पंचायत ने अभिभावकों और विद्यार्थियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी पुस्तकें अच्छी हालत में व्यस्थित रूप से पैक कर के तथा ऊपर कक्षा का नाम लिखकर ही बुक बैंक में जमा कराएं। इससे उक्त पुस्तकें जिसे भी जरूरत है उसे प्रदान करने में सहूलियत होगी। विद्यार्थी 13 मार्च 2025 से कार्यालय में पुस्तकें जमा करवा सकते हैं और टोकन प्राप्त कर सकते हैं।
निजी पब्लिकेशन की किताबों के लिए दबाव बनाएं तो करें शिकायत
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांत सह सचिव लोखंडे ने अभिभावकों से अपील की है कि यदि किसी विद्यालय द्वारा एनसीईआरटी के अलावा किसी अन्य पब्लिकेशन की पुस्तक खरीदने के लिए दबाव बनाया जाता है तो वे इसकी शिकायत ग्राहक पंचायत से करें। ग्राहक पंचायत द्वारा इस मामले में वैधानिक कार्वराई करवाई जाएगी। ग्राहक पंचायत ने जिला कलेक्टर से भी ऐसे दबाव बनाने वाले स्कूलों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है।
इनका रहेगा सहयोग
बुक बैंक के संचालन में पालक संघ संयोजक और ग्राहक पंचायत के प्रांतीय सह सचिव अनुराग लोखंडे, जिला सचिव महेंद्र भंडारी, कमलेश मोदी, ग्राहक पंचायत के जिला प्रचार प्रमुख नीरज कुमार शुक्ला, परिमल अगरावत, अभिषेक लोढ़ा, विवेक अग्रवाल, श्याम लालवानी, पारस कसेरा, रूपसिंह बघेल का सहयोग रहेगा।