कवि प्रदीप जी के नाम से वायरल हो रहा वीडियो भ्रामक, कवि प्रदीप फाउंडेशन ने जताई नाराजगी, सुपुत्री मितुल प्रदीप ने की प्रचारित-प्रसारित नहीं करने की अपील

कवि प्रदीप फाउण्डेशन की अध्यक्ष एवं कवि प्रदीप जी की सुपुत्री मितुल प्रदीप ने कवि प्रदीप के नाम से वायरल हो रहे वीडियो को लेकर नाराजगी व्यक्त की है। आप भी इसे प्रचारित-प्रसारित नहीं करें।

कवि प्रदीप जी के नाम से वायरल हो रहा वीडियो भ्रामक, कवि प्रदीप फाउंडेशन ने जताई नाराजगी, सुपुत्री मितुल प्रदीप ने की प्रचारित-प्रसारित नहीं करने की अपील
जैनिए, कौन है असली कवि प्रदीप।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । 'ऐ मेरे वतन के लोंगो...' तमाम राष्ट्रभक्ति की गीत लिखने वाले ख्यात कवि एवं गीतकार प्रदीप जी के नाम से एक वीडियो वायरल हो रहा है। तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियों की सत्यता पर सवाल उठ रहे हैं। यह सवाल खुद कवि प्रदीप फाउंडेशन ने उठाया है। फाउंडेशन ने इसे भ्रामक वीडियो बताते हुए इसे प्रचारित और प्रसारित नहीं करने की अपील की है। 

कवि प्रदीप फाउण्डेशन की अध्यक्ष एवं कवि प्रदीप जी की सुपुत्री मितुल प्रदीप ने कवि प्रदीप के नाम से वायरल हो रहे वीडियो को लेकर नाराजगी व्यक्त की है। कवि पं. प्रदीप जी के पारिवारिक सदस्य नीतेश जोशी ने बताया कि सोशल नेटवर्क साइट पर एक वीडियो हमारे सम्मानीय कवि प्रदीप जी के नाम से चल रहा है। यह गलत है।

जोशी के अऩुसार वीडियो में जो व्यक्ति है वह कवि प्रदीप जी नही हैं। कवि प्रदीप जी के नाम से जो जानकारी प्रसारित हो रही है, वह भी उनकी विचारधारा से मेल नहीं खाती। इस वीडियो के संदर्भ मे कवि प्रदीप फाउण्डेशन की मितुल प्रदीप, डॉ. जयकिरण शोध संस्थान के प्रमोद त्रिवेदी, डॉ. दिनेश जोशी, वरिष्ठ पत्रकार  शरद जोशी (रतलाम), नीतेश जोशी आदि ने उक्त भ्रामक वीडियो को प्रचारित और प्रसारित नहीं करने की अपील जनसामान्य से की।

वीडियो में नजर आ रहे सज्जन कवि प्रदीप नहीं हैं- जोशी

बता दें, कि कवि प्रदीप जी का जुड़ाव रतलाम से रहा है और उनके परिवारजन आज भी यहां निवास करते हैं। पारिवारिक सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार शरद जोशी के अनुसार कवि प्रदीप जी का नाम देश ही नहीं पूरे विश्व में पूरे सम्मान के साथ लिया जाता है। उनके नाम से वायरल हो रहे वीडियो से कवि प्रदीप जी को चाहने वालों को ठेस पहुंची है। यह कृत्य घोर निंदनीय है। वायरल वीडियो में नजर आ रहे सज्जन कवि प्रदीप जी नहीं हैं। इसकी पुष्टि इंटरनेट पर उपलब्ध कवि प्रदीप जी के गीतों, उनके इंटरव्यूव आदि के वीडियो देख कर की जा सकती है।

कवि प्रदीप जी कैसे दिखते हैं और विचारधारा कैसी है यह आप इस वीडियो को देख कर जान सकते हैं 

एसीएन टाइम्स परिवार आदरणीय कवि प्रदीप जी का सम्मान करता है इसलिए यहां उनके नाम से वायरल किए जा रहे वीडियो को साझा नहीं किया गया है। हमारी भी अपील है कि आप भी ऐसा न करे, यहां कवि प्रदीप जी के प्रति हमारे अंतर में निहित सम्मान का परिचायक है।