पहलगाम आतंकी हमला ! रतलाम के पत्रकारों ने बांधी काली पट्टी, पाकिस्तान का नक्शा फूंका, PM के नाम ज्ञापन सौंपा
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में रतलाम में पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन किया। तिरंगा लेकर निकले पत्रकारों ने पीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले से रतलाम में भी जबरदस्त आक्रोश है। घटना के विरोध में बुधवार को रतलाम के पत्रकारों ने काली पट्टी बांध कर पाकिस्तान का नक्शा जलाया और मुदार्बाद के नारे लगाए। हाथों में तिरंगा थाम कर कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम अनिल भाना को सौंपा।
रतलाम प्रेस क्लब के आह्वान पर पत्रकार और अन्य नागरिक दोपहर 12 बजे कोर्ट चौराहे पर एकत्र हुए। यहां से रैली के रूप में सभी कलेक्ट्रेट पहुंचे और जमकर पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम अनिल भाना को सौंपा। ज्ञापन का वाचन प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेशपुरी गोस्वामी ने किया। इसमें आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में कहा गया पहलगाम क्षेत्र में हुई हालिया आतंकी घटना, जिसमें 28 निर्दोष नागरिकों की जान गई, पर अमानवीय और बर्बर है, बल्कि यह हमारे देश की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक गंभीर चुनौती भी है। इस प्रकार की घटनाएं देश के एकता और अखंडता पर कुठाराघात है। इस दौरान पाकिस्तान का नक्शा भी जलाया। हमले का शिकार हुए लोगो को मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सामाजिक, राजनीतिक संगठन के पदाधिकारी और अभिभाषक मौजूद रहे।
ये मांगें रखीं ज्ञापन में
- इस जघन्य आतंकी हमले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच करवाई जाए।
- हमले के दोषियों की तत्काल पहचान कर उन्हें कठोरतम सजा दी जाए।
- शहीदों के परिवारों को समुचित मुआवजा और पुनर्वास सहायता प्रदान की जाए।
- जम्मू-कश्मीर और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाए।
- आतंकवाद को प्रोत्साहन देने वाले तत्वों और संगठनों के विरुद्ध निर्णायक कार्रवाई की जाए।
- बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ हिंसा रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं।
- मणिपुर में शांति स्थापित करने एवं नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
ये रहे उपस्थित
इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेशपुरी गोस्वामी, सचिव यश शर्मा, उपाध्यक्ष अमित निगम, सुजीत उपाध्याय, हिमांशु जोशी, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र केलवा, सहसचिव रमेश सोनी, मुबारिक शैरानी, कार्यकारिणी सदस्य हेमंत भट्ट, राजेश पोरवाल, दिनेश दवे, केके शर्मा, दिव्यराजसिंह राठौर, सिकन्दर पटेल, शुभ दशोत्तर, वरिष्ठ पत्रकार दिलीप पाटनी, शरद जोशी, रमेश टांक, राजेश जैन, राजेश मूणत, सुरेन्द्र जैन, गोविन्द उपाध्याय, संतोष जाट, अजीत मेहता, नीरज कुमार शुक्ला, नरेन्द्र जोशी, कमलसिंह, विजय मीणा, सुधीर जैन, जितेन्द्रसिंह सोलंकी, भेरूलाल टांक, असीमराज पाण्डेय, सौरभ कोठारी, किशोर जोशी, भुवनेश पंडित, हरिवंश शर्मा, महेश पुरोहित, राजेश पुरोहित, सौरभ पाठक, दिलावरसिंह देवड़ा, अदिति मिश्रा, यशवंतसिंह राठौर, समीर खान, विनोद वाधवा, नीलेश बाफना, चेतन्य शर्मा, उत्तम शर्मा, उमेश मिश्रा, विवेकानंद चौधरी, राजेश दरक, नवीन टांक, हुसैन खान, राजू अग्रवाल, अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष अभय शर्मा, एडवोकेट सुनील पारिख, समाजसेवी जितेन्द्र टांक, युवा किसान संघ अध्यक्ष राजेश पुरोहित, किसान नेता समरथ पाटीदार, समाजसेवी आबिद मीर सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।