निर्णय : इस बार नए स्वरूप में होगा रतलाम प्रेस क्लब का उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार समारोह, सदस्यता के लिए छानबीन समिति गठित
रतलाम प्रेस क्लब की कार्यकारिणी द्वारा इस वर्ष उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार समारोह को नए स्वरूप और भव्य रूप से आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस वर्ष दो नए पुरस्कार शुरू किए जाएंगे।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम प्रेस क्लब का उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार इस बार नए और भव्य स्वरूप में होगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। संस्था की सदस्यता को अंतिम रूम देने के लिए छानबीन समिति का गठन भी किया गया है।
रतलाम प्रेस क्लब की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को अध्यक्ष मुकेशपुरी गोस्वामी की अध्यक्षता में हुई। इसमें सर्वसम्मति से महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सचिव यश शर्मा ने बताया उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 फरवरी 2025 से आमंत्रित किए जाएंगे। इस वर्ष पूर्व निर्धारित पुरस्कारों के अलावा खेल एवं कृषि से जुड़ी खबरों के लिए भी पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। बैठक में पुरस्कार वितरण समारोह के नए स्वरूप को तय करने के लिए गठित समिति के प्रतिवेदन का अनुमोदन किया गया।
इन्हें शामिल किया छानबीन समिति में
सचिव शर्मा ने बताया कि इस वर्ष प्रेस क्लब की सदस्यता को अंतिम रूप देने के लिए छानबीन समिति का गठन किया गया है। इसमें पूर्व अध्यक्ष शरद जोशी, रमेश टांक, तुषार कोठारी, सुधीर जैन एवं जितेन्द्रसिंह सोलंकी को शामिल किया गया। अध्यक्ष एवं सचिव समिति की पदेन सदस्य रहेगें। बैठक में गणतंत्र दिवस के पांरपरिक आयोजन को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ। इसके लिए सचिव यश शर्मा को प्रभारी नियुक्त किया गया।
ये उपस्थित रहे
बैठक में उपाध्यक्ष सुजीत उपाध्याय, सचिव यश शर्मा, सहसचिव रमेश सोनी, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र केलवा, कार्यसमिति समिति सदस्य दिनेश दवे, राजेश पोरवाल, दिलजीत सिंह मान, नीरज बरमेचा, सिकंदर पटेल, विशेष आंमत्रित सदस्य पूर्व अध्यक्ष राजेश जैन, नीरज कुमार शुक्ला आदि उपस्थित रहे।