ठगी ऐसी भी ! शादी डॉट कॉम के माध्यम से 1 लाख 60 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने वाली गैंग का रतलाम पुलिस ने किया पर्दाफाश, एक महिला छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार
शादी डॉट कॉम के माध्यम से एक युवक से संपर्क कर 1 लाख 60 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में रतलाम पुलिस ने छत्तीसगढ़ से एक महिला को गिरफ्तार किया है। उसके दो साथी अभी फरार हैं।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । दीनदयालनगर पुलिस ने शादी के नाम पर व्यक्ति से एक लाख 60 हजार रुपए की धोखाधड़ी के मामले में छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि महिला ने शादी डॉट काम जैसी मेट्रीमोनियल साइट के माध्यम से शहर के एक व्यक्ति से संपर्क साधा और अलग-अलग बहाने से उससे 1 लाख 60 हजार रुपए ऐंठ लिए। आरोपी महिला के सहयोगी दो अन्य व्यक्ति अभी फरार हैं।
पुलिस के अनुसार सैयद अरशद अली पिता अनवर अली निवासी राजेंद्र नगर रतलाम ने डीडीनगर थाने पर शिकायत दर्ज कराई थी। फरियादी ने पुलिस को बताया था कि उसका शादी डॉट कॉम के माध्यम से एक महिला से संपर्क हुआ था। महिला ने अपना नाम आयशा खान निवासी ग्वालियर बताया था। फरियादी की उक्त महिला से निकाह करने के संबंध में फोन पर बातचीत होने लगी।
कुछ दिन की बातचीत के बाद उक्त महिला द्वारा फरियादी को बोला कि मेरे बड़े पिताजी अस्पताल में भर्ती हैं और मुझे रुपयों की जरूरत है। ऐसा कह कर महिला ने अरशद से 12 हजार रुपए अपने खाते में डलवा लिए। उसके बाद बड़े पिताजी का देहांत होने और मां की बीमारी आदि तरह-तरह के बहाने बनाकर टुकड़ों टुकड़ों में कुल 1 लाख 60 हजार रुपए अपने खाते में डलवा लिए। निकाह करने के लिए और पैसे की मांग करती रही। महिला पर शंका होने से अरशद ने डीडीनगर थाने पर सूचना दी। सूचना पर थाने पर अपराध क्रमांक 33/25 धारा 318(4) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दुर्ग से गिरफ्तार किया महिला को
एसपी अमित कुमार ने सायबर फ्रॉड की घटनाओं पर गंभीरता पूर्वक कड़ी कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं। इसके चलते एएसपी राकेश खाखा एवं सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में डीडीनगर थाना प्रभारी रविंद्र दंडोतिया के नेतृत्व में थाने एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने उक्त अज्ञात महिला के मोबाइल नंबर, बैंक खाते की जांच और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर दुर्ग (छत्तीसगढ़) पहुंचकर महिला के संभावित ठिकानों पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
ऐसे करते थे धोखाधड़ी
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी महिला ने अपना असली नाम शाहीन बेगम पति रफीक अहमद निवासी केलाबाड़ी, जिला दुर्ग (छत्तीसगढ़) बताया। पूछताछ में महिला ने अपने दो साथी सूरज कुमार और अमितेश के साथ मिलकर धोखाधड़ी करना स्वीकार किया है। आरोपी सूरज कुमार और अमितेश शादी डॉट कॉम जैसी मेट्रीमोनियल साइड के माध्यम से लोगों से व्हाट्सएप पर बातचीत शुरू करते थे और फिर आरोपी शाहीन से बात करवाते थे। शाहीन बात कर अलग-अलग बहाने बनाकर रुपयों की मांग करती और अपने बैंक खाते में रुपए डलवा लेती थी। पुलिस द्वारा फरार आरोपियों सूरज और अमितेश की तलाश की जा रही है। इस गिरोह द्वारा और कितने लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई है, इस संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
- शाहीन बेगम पति रफीक अहमद, निवासी कालाखेड़ी, जिला दुर्ग (छत्तीसगढ़)
फरार आरोपी
- सूरज कुमार पिता अवधेशप्रताप कुशवाह, निवासी सुपेला, दुर्ग (छत्तीसगढ़)
- अमितेश उर्फ टीटू पिता त्रिभुवनलाल चौधरी, निवासी खुर्सीपार, भिलाई, जिला दुर्ग (छत्तीसगढ़)
इनकी सराहनीय भूमिका रही
डीडीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र डंडोतिया, उप निरीक्षक देवीलाल पाटीदार, राजा तिवारी (प्रभारी सायबर सेल), प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, हिम्मत सिंह, आरक्षक अवधेश प्रताप सिंह, पूजा सिंह की सराहनीय भूमिका रही।