कांग्रेस पार्षद व सैलाना नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष जगदीश पाटीदार और दो पूर्व सीएमओ के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज

नगर परिषद सैलाना के अध्यक्ष पद के चुनाव से महज कुछ घंट पहले कांग्रेस के प्रमुख दावेदारों में से एक पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष जगदीश पाटीदार के विरुद्ध धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज हो गया है।

कांग्रेस पार्षद व सैलाना नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष जगदीश पाटीदार और दो पूर्व सीएमओ के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज
कांग्रेस पार्षद एवं पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष जगदीश पाटीदार।

शुष्क शौचालय के निर्माण में आर्थिक अनियमितता पर मौजूदा सीएमओ ने दर्ज करवाई एफआईआर

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सैलाना नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष जगदीश पाटीदार तथा दो तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारियों (सीएमओ) के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। सैलाना सीएमओ की शिकायत पर प्रकरण सैलाना थाने में दर्ज किया गया। तीनों पर शुष्क शौचालय निर्माण में आर्थिक अनियमितता का आरोप है।

सैलाना थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर ने एसीएन टाइम्स को बताया सैलाना नगर परिषद के सीएमओ गोविंद कुमार पोरवाल ने थाने में उपस्थित होकर शिकायती पत्र सौंपा। इसके आधार पर तत्कालीन नगर परिषद अध्यक्ष जगदीश पाटीदार तथा सीएमओ हीरालाल सोनावा और तेजसिंह पंवार के कार्यकाल में शुष्क शौचालय निर्माण के दौरान आर्थिक अनियमितता बरती गई। इसका खुलासा तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा की गई जांच में हुआ था। सीएमओ ने शिकायती पत्र के साथ उक्त जांच का प्रतिवेदन भी सौंपा गया है। इसके आधार पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 420 व 34 में केस दर्ज किया गया है।

1994 से 2000 के बीच हुई अनियमितता

बता दें कि, 8 जून 1994 से 9 जनवरी 2000 के दौरान शुष्क शौचालयों को जलवाहित शौचालयों में परिवर्तित करने की योजना संचालित थी। इस दौरान नगर परिषद द्वारा शुष्क शौचालयों को जलवाहित शौचालयों में परिवर्तित किए बिना ही ठेकेदार को भुगतान कर दिया गय था। मामले की शिकायत होने पर तत्कालीन अनुविभागीय राजस्व अधिकारी द्वारा मामले की जांच की गई थी। इसका प्रतिवेदन उन्होंने 11 अगस्त 2016 को सौंपा था जिसमें उक्त कार्य में आर्थिक अनियमितता पाई गई थी। मौजूदा सीएमओ पोरवाल द्वारा शिकायती पत्र के साथ अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) द्वारा की गई जांच के प्रतिवेदन के साथ 62 पृष्ठ दस्तावेज के रूप में सौंपे गए हैं।

नगर परिषद अध्यक्ष के चुनाव से पहले एफआईआर ने बिगाड़ा समीकरण

तत्कालीन नगर परिषद अध्यक्ष पाटीदार के विरुद्ध एफआईआर नगर परिषद अध्यक्ष के 18 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के महज कुछ घंटे पहले आया है। माना जा रहा है कि इससे कांग्रेस के बहुमत वाली नगर परिषद में अध्यक्ष के चुनाव को लेकर पूर्व में बने समीकरण अचानक ही गड़बड़ा गए हैं। दरअसल, अध्यक्ष पद के दावेदारों में कांग्रेस नेता जगदीश पाटीदार भी शामिल हैं।

भाजपा नहीं, कलेक्टर लड़ रहे चुनाव- गहलोत

पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष पाटीदार के विरुद्ध दर्ज हुए केस को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष हर्षविजय गहलोत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि सैलाना में भाजपा इतनी कमजोर है कि यहां ऐसा लगता है कि नगर परिषद अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा नहीं, कलेक्टर चुनाव लड़ रहे हैं। दो से ढाई दशक पूर्व जो कार्य किसी एनजीओ ने किया था और जिसकी नोटशीट पर तत्कालीन अध्यक्ष पाटीदार के कहीं भी हस्ताक्षर नहीं हैं, उस पर एफआईआर दर्ज करने का आवेदन तीन साल से थाने में पड़ा था। पुलिस बार-बार नगर परिषद से उक्त मामले में प्रमाण व दस्तावेज मांग रही थी किंतु परिषद के जिम्मेदार वे उपलब्ध नहीं करा सके। दरअसल, ऐसी किसी अनियमितता के दस्तावेज उनके पास हैं ही नहीं। कोई कितने ही षड्यंत्र कर ले, नगर परिषद अध्यक्ष के चुनाव में तो कांग्रेस की ही जीत होगी।