इतिहास लिखने वालों ने कई वीरों को गुमनामी के अंधकार में धकेल दिया, ऐसे गुमनाम वीरों का इतिहास फिर से लिखने की जरूरत- आशुतोष शर्मा

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की कस्तूरबानगर शाखा ने किया “स्वतंत्रता के वीर गुमनाम क्रांतिकारी” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन। इसमें रष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग कार्यवाह आशुतोष शर्मा ने गुमनामी के अंधेरे में धकेल दिए गए वीरों का इतिहास फिर से लिखे जाने की आवश्यकता जताई।

इतिहास लिखने वालों ने कई वीरों को गुमनामी के अंधकार में धकेल दिया, ऐसे गुमनाम वीरों का इतिहास फिर से लिखने की जरूरत- आशुतोष शर्मा

अभा ग्राहक पंचायत की कस्तूरबानगर शाखा ने किया “स्वतंत्रता के वीर गुमनाम क्रांतिकारी” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । हमें अपनी स्वतंत्रता पर गर्व होना चाहिए। यह स्वतंत्रता हमें मिली नहीं, अपितु हमने इसका मोल चुकाकर पायी है। अंग्रेजों से अपनी मातृभूमि को स्वतंत्र कराने के लिए असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों का बलिदान देकर मोल चुका है, परंतु हमारे देश का इतिहास लिखने वाले लेखकों ने ऐसे गुमनाम वीरों के साथ न्याय न करते हुए उन्हें गुमनामी के अंधकार में धकेला है।

यह बात रष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग कार्यवाह आशुतोष शर्मा ने कही। वे  “स्वतंत्रता के वीर गुमनाम क्रांतिकारी” विषय पर संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। आयोजन स्वराज्य अमृत महोत्सव के अंतर्गत अखल भारतीय ग्राहक पंचायत की कस्तूरबानगर इकाई ने किया था। विभाग कार्यवाह शर्मा ने कहा हम सभी पंजाब में घटित जलियांबाला बाद नृशंस घटना जानत हैं परंतु क्या हम यह जानते हैं कि जलियांवाबागा के समान घटना हमारे पास बांसवाड़ा के मानगढ़ में भी घटित हुई थी। वहां करीब एक माह तक प्रतिदिन अंग्रेजों ने हमारे जनजातीय भाइयों को बंदूक की गोली से छलनी किया था। आज हमारे देश के वीर क्रांतिकारी उदधमसिंह, मदनढींगरा, विनायक सावरकर, श्यामकृष्ण वर्मा को इतिहास लिखने वाले भुला बैठे हैं। अब समय या गया है जब हम आजादी के इन वीरों को उचित सम्मान दिलवाएं।

अभियान और ग्राहक पंचायत की दी जानकारी

स्वराज्य अमृत महोत्सव समिति संयोजक महेंद्र गादिया ने इस उपलक्ष्य में 15 अगस्त तक होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की। ग्राहक पंचायत जिला अध्यक्ष अनुराग लोखंडे ने ग्राहक पंचायत की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मालवा प्रांत के चयनित स्थान रतलाम में ग्राहक पंचायत आने वाले समय में जल संरक्षण और पर्यावरण संवर्धन के क्षेत्र में कार्य करेगा। इस हेतु जिला पर्यावरण प्रमुख के पद पर नरेश सकलेचा की नियुक्ति की गई है। ग्राहक पंचायत नगर अध्यक्ष राजेश, नगर सचिव सत्येंद्र जोशी, नगर कार्यकारिणी सदस्य राजेश भार्गव, नवीन व्यास एवं गोपाल व्यास नियुक्त के गए हैं।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में डॉ. अमर सारस्वत, डॉ. प्रमोद झारे, एस. एस. गोयल, योगेश चंद्रावत, जयदीप चौहान, जगदीश उपाध्याय व कस्तूरबानगर के अन्य गणमान्य जन मौजूद थे। संचालन राजेश तिवारी ने किया। आभार प्रदर्शन नरेश सकलेचा ने माना।