अच्छी खबर : जिला शिक्षा केंद्र के अधीन कार्यरत सभी कर्मचारियों को 19 अक्टूबर को मिल जाएगा सितंबर माह का वेतन ! अक्टूबर का बजट भी हो गया जारी
जिला शिक्षा केंद्र के कर्मचारियों का सितंबर माह का अटका वेतन शनिवार को जारी हो सकता है। जिला शिक्षा केंद्र इसकी पूरी तैयारी कर ली है। अक्टूबर माह के वेतन के लिए भी बजट आ चुका है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिला शिक्षा केंद्र के अधीन और प्रतिनियुक्ति पर कार्य कर रहे कर्मचारियों के लिए राहत की खबर है। उनका सितंबर माह का वेतन शनिवार को उनके बैंक खातों में जमा हो जाएगा। अक्टूबर माह के वेतन के लिए भी बजट का आवंटन हो चुका है। यानी कर्मचारियों की दीपावली फीकी रहने की संभावना खत्म हो गई है।
राज्य शिक्षा केंद्र के माध्यम से शिक्षा को गुणवत्ता पूर्ण बनाने के लिए प्रदेशभर में शिक्षकीय स्टाफ के अलावा अन्य कर्मचारी कार्यरत हैं। इन्हें हर माह भारत सरकार द्वारा आवंटित बजट से वेतन-भत्तों का भुगतान होता है। भारत सरकार द्वारा पूर्व में आवंटित बजट खत्म हो जाने से राज्य शिक्षा केंद्र के कर्मचारियों का सितंबर माह का वेतन अब तक नहीं मिल पाया था। इससे कर्मचारी आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे थे। उन्हें उधार लेकर मासिक जरूरतों की पूर्ति और अन्य बिलों के भुगतान करने पड़ रहे थे। आशंका जताई जा रही थी कि बजट आवंटन नहीं होने से कर्मचारियों के सितंबर की ही तरह अक्टूबर माह का वेतन भी अटक सकता है। इन खबरों ने कर्मचारियों का तनाव बढ़ा दिया था क्योंकि दीपोत्सव जैसा महत्वपूर्ण पर्व इसी माह है। ऐसे में उन्हें त्योहार की तैयारी में दिक्कत आ रही थी।
एसीएन टाइम्स ने प्रमुखता से उठाया था मामला
कर्मचारियों की इस समस्या को एसीएन टाइम्स ने प्रमुखता से उठाया था। इसके अलावा इस बारे में राज्य शिक्षा केंद्र और जिला शिक्षा केंद्र के अधिकारियों को भी समस्या से अवगत कराया गया था। बता दें कि, कर्मचारियों को अब और परेशान होने की जरूरत नहीं है। रतलाम जिले के राज्य शिक्षा केंद्र के अधीन कार्यरत सभी कर्मचारियों को सितंबर माह के वेतन का भुगतान 19 अक्टूबर (शनिवार) को होने की बात रतलाम कलेक्टर राजेश कुमार बाथम ने कही है। कलेक्टर के अनुसार यदि कोई तकनीकी अड़चन नहीं आती है तो सभी कर्मचारियों का वेतन कल (19 अक्टूबर) को उनके बैंक खातों में ट्रांसफर हो जाएगा।
यह भी देखें... MP : राज्य शिक्षा केंद्र के हजारों कर्मचारियों का सितंबर माह का वेतन अटका, सरकार के पास बजट नहीं होने से बनी स्थिति
अक्टूबर का बजट भी जारी, दीवाली पहले मिल सकता है वेतन
जिला शिक्षा केंद्र को अक्टूबर माह के वेतन और भत्तों आदि के भुगतान के लिए भी बजट आवंटित हो चुका है। माना जा रहा है कि अक्टूबर माह का वेतन दीपावली से पहले हो सकता है। जिला शिक्षा केंद्र के कर्मचारियों को माह के अंतिम दिन और अवकाश आदि होने की स्थिति में अगले माह की पहली तारीख को मिल जाता है। चूंकि दीपोत्वस इस माह के आखिर में है इसलिए प्रयास किए जा रहे हैं कि वेतन का भुगतान दीपावली से पहले ही हो जाए। बजट आवंटन की पुष्टि डीपीसी धर्मेंद्र सिंह ने भी की है। हालांकि, उनके द्वारा अक्टूबर का वेतन दिवाली पहले मिलेगा या उसके बाद, इसे लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की जा सकी है। उनका कहना है कि शासन से जैसे भी निर्देश प्राप्त होंगे, उसके अनुसार वेतन का भुगतान हो जाएगा।