अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर स्कूलों में लिया गांव और शहर को पूर्ण साक्षर बनाने का संकल्प, प्राचार्यों ने दिलाई शपथ
अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर सैलाना विकासखंड से शासकीय और अशासकीय स्कूलों में गांव व शहरों को पूर्ण साक्षर बनाने की शपथ दिलाई गई।
एसीएन टाइम्स @ सैलाना । नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे प्रदेश में साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया गया। इसका समापन शुक्रवार को शपथ के साथ हुआ। इस मौके पर सैलाना विकासखंड के सभी शासकीय स्कूलों में प्रत्येक गांव और शहर को पूर्ण साक्षर बनाने का संकल्प लिया गया।
राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के आयुक्त के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में 1 से 8 सितंबर तक सैलाना ब्लॉक के समस्त अशासकीय एवं शासकीय विद्यालयों में साक्षरता सप्ताह मनाया गया। अंतिम दिन 8 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर विकासखंड के समस्त विद्यालयों में शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। विकासखंड साक्षरता समन्वयक डॉ. रविंद्र उपाध्याय ने बताया कि समस्त 259 सामाजिक चेतना केंद्रों और 294 शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा ग्रामीणों ने साक्षरता गतिधियों में हिस्सा लिया।
साक्षरता दिवस पर सीएम राइज़ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैलाना में प्राचार्य वीरेंद्र मिंडा ने शपथ दिलाई। बीआरसी जयेन्द्र सिंह हाड़ा ने नवभारत साक्षरता कार्यक्रम एवं इसके महत्व के बारे में बताया। विकासखंड समन्वयक साक्षरता डॉ. रविन्द्र उपाध्याय, बीएससी रविंद्र त्रिवेदी, शैलजा दवे, डॉ. राजेश सोनी, मानसिंह डामोर सहित विद्यालय परिवार के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। इसी प्रकार कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैलाना, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरवन, बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरवन, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवगढ़, कन्या शिक्षा परिसर सैलाना, हाईस्कूल कुंडा, हाईस्कूल भीलों की खेड़ी, एकीकृत हाईस्कूल मकोड़िया रुंडी आदि विद्यालयों में संस्था प्राचार्य द्वारा साक्षरता की शपथ दिलवाई गई।