सांड ने किया ऐसा हमला कि उछलकर दूर जा गिरे बाइक सवार जनशिक्षक, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ दिल दहलाने वाला नजारा, देखें वीडियो...

रतलाम जिले के सैलाना में सांड के हमले में एक जनशिक्षक घायल हो गए। जनशिक्षक के सिर में चार टांके आए।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले के सैलाना के सदरबाजार का एक दिलदहलाने वाला वीडियो सामने आया है। सांडों की लड़ाई के दौरान एक सांड ने बाइक सवार जनशिक्षक रामेशचंद्र परिहार पर ऐसा हमला किया कि वे बाइक सहित ऊछल कर दूर जा गिरे। हादसे में घायल जनशिक्षक के सिर में गंभीर चोट आई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवगढ़ के जनशिक्षक रमेशचंद्र परिहार गुरुवार रात को बाइक से सैलाना के सदर बाजार जा रहे थे। इसी दौरान दो सांडों की लड़ाई हो गई। एक सांड ने दूसरे सांड से बचने के लिए दौड़ लगा दी और आग जा रहे जनशिक्षक परिहार से टकरा गया। सांड की टक्कर इतना जोरदार थी कि परिहार और बाइक उछलकर दूर जा गिरे। वे बमुश्किल बचे और पास ही के चबूतरे में चड़ कर जान बचाई। घायल जनशिक्षक सैलाना के सरकार अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर के पास पहुंचे। डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद जनशिक्षक घर चले गए लेकिन तकलीफ ज्यादा होने पर वे शुक्रवार को रतलाम के एक निजी हॉस्पिटल पहुंचे। यहां सिर पर गंभीर घाव होने से चार टांके लगाने पड़े।

सांडों की लड़ाई के दौरान सांसत में रही जान

सांड़ों की लड़ाई और जनशिक्षक पर हुए हमले का दिल दहला देने वाला नजारा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। हादसे का वीडियो शुक्रवार शिक्षकों के पास पहुंचा तो उनके होश फाख्ता हो गए। वीडियो देखने के बाद सभी के मुहं से यह निकला कि यह ईश्वर का ही करिश्मा था जो जनशिक्षक परिहार बच गए। दरअसर, परिहार और उनकी बाइक से टकराने के बाद सांड जैसे ही आगे बढ़ा पीछे से आ रहे सांड ने उसे टक्कर मार कर गिरा दिया। सांड नीचे गिरे सांड पर काफी देर तक हमले करता रहा। यह देख वहां मौजूद लोगों ने सांडों पर पानी डाला तब कहीं जाकर वे वहां से हटे। इस दौरान सभी की जान सांसत में रही।