रेलवे स्टेशन पर गूंजी किलकारी : कामाख्या-गांधी एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रही थी प्रसूता, शुरू हो गई प्रसव पीड़ा, रतलाम स्टेशन पर ही हो गया प्रसव
ट्रेन में कानपुर सेंट्रल से छायापुरी जा रही एक महिला ने शुक्रवार को रतलाम रेलवे स्टेशन पर शिशु को जन्म दिया। इस दौरान मंडल रेल चिकित्सालय की टीम की सक्रियता उल्लेखनीय रही।
रेल प्रशासन ने एंबुलेंस से मां और बच्चे को बाल चिकित्सालय भिजवाया
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । ट्रेन से कानपुर सेंट्रल से छायापुरी जा रही एक प्रसूता को रतलाम रेलवे स्टेशन पर ही प्रसव हो गया। चलती ट्रेन में प्रसव पीड़ा होने से ऑन ड्यूटी चैकिंग स्टाफ की सूचना पर यहां पहले से ही डॉक्टर और एंबुलेंस आदि मौजूद थे। जैसे ही ट्रेन रतलाम स्टेशन पहुंची और महिला को उतरा जा रहा था, उसने बच्चे को जन्म दे दिया। बाद में दोनों को बाल चिकित्सालय भिजवाया गया।
रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया शुक्रवार को गाड़ी संख्या 15668 कामाख्या गांधीधाम एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में कानपुर सेंट्रल से छायापुरी के लिए एक महिला यात्रा कर रही थी। सफर के दौरान महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। ऑन ड्यूटी चैकिंग स्टाफ ने इसकी सूचना मिलते ही रतलाम रेल मंडल मुख्यालय के वाणिज्य कंट्रोल को सूचना दी। इसके चलते ट्रेन आने से पहले ही रतलाम स्टेशन पर डॉक्टर अपनी टीम और एंबुलेंस के साथ पहुंच गए। रेलवे सुरक्षा बल के जवान और वाणिज्य विभाग के कर्मचारी भी मौजूद थे।
जैसे ही ट्रेन रतलाम पहुंची तो उक्त कोच के सामने खड़े डॉक्टर, नर्स और स्टाफ ने महिला को ट्रेन से उतारा। ट्रेन से उतरारते ही महिला को प्रसव हो गया। रेलवे चिकित्सालय के डॉक्टर एवं नर्स ने महिला यात्री की प्राथमिक उपचार कर रेलवे एम्बुलेंस से बाल चिकित्सालय रतलाम भेजा। डॉक्टर के अनुसार मां और नवजात शिशु दोनों ही स्वस्थ हैं। काफी शॉर्ट नोटिस में भी इस प्रकार की सुविधाएं शीघ्रता से उपलब्ध कराना एक सुव्यवस्थित टीम वर्क का उदाहरण है।