कुमावत समाज की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 60 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थियों का होगा सम्मान

कुमावत समाज द्वारा समाज के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए पंजीयन शुरू हो गए हैं।

कुमावत समाज की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 60 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थियों का होगा सम्मान
कुमात प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने को लेकर आयोजित बैठकम में उपस्थित समाजजन।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कुमावत समाज द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 60 फीसदी से अदिक अंक लाने वाली प्रतिभाएं सम्मानित होंगी।

सम्मान समारोह 2 जून 2024 को रतलाम जानकी मंडपम बरबड़ हनुमान मंदिर, सैलाना रोड पर आयोजित होगा। समारोह सुबह 9.00 से दोपर 1.00 बजे तक चलेगा। इस दौरान समाज के वरिष्ठ और गणमान्यजन बच्चों को सर्टिफिकेट, मैडल और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान विद्यार्थियों को अलग-अलग क्षेत्र के एक्सपर्ट द्वारा करियर संबंधी जानकारी भी दी जाएगी।

पंजीयन शुरू

कुमावत प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए पंजीयन सुरू कर दिए गए हैं। सम्मानित होने हेतु विद्यार्थी https://forms.gle/BmP5HaroWgQYsSac8 पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन 30 मई 2024 तक किए जा सकेंगे।