आजादी का अमृत महोत्सव के तहत रतलाम मेडिकल कॉलेज में आज (18 अप्रैल) लगेगा विशाल स्वास्थ्य मेला

Amrit Mahotsav of Azadi, Strong Voice Against Corruption, Ratlam News, ACN Times.com, Amrit Mahotsav of Azadi, ACN News, MP News,

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत रतलाम मेडिकल कॉलेज में आज (18 अप्रैल) लगेगा विशाल स्वास्थ्य मेला
फाइल चित्र

एसीएन टाइम्स @ रतलाम  देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस क्रम में 18 अप्रैल से 23 अप्रैल के मध्य विशाल स्वास्थ्य मेले का आयोजन विभिन्न विकासखंडों में किया जा रहा है।   रतलाम शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला 18 अप्रैल को शासकीय मेडिकल कॉलेज रतलाम में आयोजित होगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि मेले की तैयारियों के लिए आज एसडीएम शहर राजेश कुमार शुक्ला, एसडीएम ग्रामीण कृतिका भिमावत, मेडिकल कॉलेज के डॉ. मिश्रा, डॉ. सुमित, धराड़ पीएचसी के डॉ. राजावत, डीपीएम डॉ. अजहर अली, बीईई इशरत जहां सय्यद आदि ने मेडिकल कॉलेज में मेले के संबंध में तैयारियां की और दी जाने वाली स्वास्थ सेवाओं के स्थान और परीक्षण कक्ष आदि का निर्धारण किया। 

सीएमएचओ डॉ. ननावरे ने बताया कि स्वास्थ्य मेले के दौरान एनएचएम अंतर्गत डिजिटल हेल्थ मिशन के अंतर्गत लोगों के डिजिटल हेल्थ आईडी बनाई जाएगी। इसके लिए आवेदक को अपना आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर वाला फ़ोन साथ लाना आवश्यक है। मेले में आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनाए जाएंगे। इसके लिए समग्र आईडी एवं आधार कार्ड आवश्यक रूप से लाना होगा।

हृदय रोग व डाइबिटीज जैसी दवाओं 

स्वास्थ्य शिविर में कोविड संबंधित समस्त प्रकार के टीकाकरण की व्यवस्थाओं के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण, 0 से 18 वर्ष आयु के बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ हृदय रोग, डायबिटीज, कैंसर, नेत्र रोग, चर्म रोग, दंत रोग, मानसिक रोग, आयुष विभाग की स्वास्थ्य सेवाएं, हड्डी रोग, मेडिसिन आदि के नि:शुल्क जांच उपचार तथा दवाइयों की व्यवस्था भी उपलब्ध रहेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अनुरोध किया है कि मेले में अधिक से अधिक संख्या में हितग्राही उपस्थित होकर सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।