खून से हस्ताक्षर कर की ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन मशीन शुरू करने की मांग, केंद्रीय औषधि नियंत्रक को भेजा पत्र

जिला अस्पताल स्थित ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन मशीन शुरू करने की मांग को लेकर निःस्वार्थ सेवा समिति ने खून से हस्ताक्षर कर केंद्रीय ड्रग कंट्रोलर को पत्र लिखा है।

खून से हस्ताक्षर कर की ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन मशीन शुरू करने की मांग, केंद्रीय औषधि नियंत्रक को भेजा पत्र

निःस्वार्थ्य सेवा समिति ने भेजा पत्र, रक्तदाता-एसडीपी डोनर ने किए खून से हस्ताक्षर

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिला अस्पताल में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन मशीन को आए हुए काफी अरसा हो गया है। बावजूद अभी तक इसे शुरू नहीं किया जा सका है। मशीन शुरू करने की मांग को लेकर रक्तदाताओं की समिति ने केंद्रीय औषिधि नियंत्रक को अपने खून से हस्ताक्षर वाला पत्र भेजा है।

केंद्रीय औषधि नियंत्रक एवं लोक स्वास्थ्य सेवाएं विभाग दिल्ली के संचालक को पत्र निःस्वार्थ सेवा समिति द्वारा भेजा गया है। पत्र में बताया गया है कि रतलाम के जिला अस्पताल में कई वर्षों से ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन मशीन उपलब्ध है। फिर भी इसे शुरू नहीं किया जा रहा है। इससे लोगों को ब्लड कंपोनेंट नहीं मिल पा रहे हैं।

समिति द्वारा भेजे गए इस पत्र में रक्तदाता-एसडीपी डोनर टीम के सदस्यों ने जिला अस्पताल पहुंच कर खून से हस्ताक्षर किए। इस दौरान जुगल पंड्या, मोहम्मद शोएब, महेश सोलंकी, इरशाद मंसूरी, दीपक पांचाल, बादल वर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।