रतलाम विधायक की सांसदों से की इन्दौर-नीमच के बीच फ्लाइंग रानी एक्सप्रेस की तरह हाई स्पीड सिटिंग ट्रेन चलवाने की मांग
इंदौर-नीमच के बीच हाई स्पीड सिटिंग ट्रेन चलाने की मांग। फ्लाइंग रानी एक्सप्रेस ट्रेन की तर्चज पर हाई स्पीड ट्रेन लाने की मांग। रतलाम शहर विधायक की रतलाम-झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर और मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता से अपेक्षा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर सौगात दिलाने की जताई अपेक्षा। रतलाम-खंडवा गेज परिवर्तन।
फ्रीगंज क्षेत्र में रेलवे स्टेशन का एक और प्रवेश द्वार बनाने की भी आवश्यकता जताई ताकि बार-बार न लगे जाम
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर विधायक चेतन्य काश्यप (Chetanya kashyap ) ने इन्दौर-नीमच (Indore-Neemuch) के बीच फ्लाइंग रानी एक्सप्रेस (Flying Rani Express Train) की तरह हाई स्पीड सिटिंग ट्रेन (High Speed Seating Train) चलाने की मांग की है। उनके अनुसार रतलाम सांसद गुमानसिंह डामोर (Guman Singh Damor) से इस संबंध में चर्चा हुई है। इससे पूर्व मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता (Sudir Gupta) से भी चर्चा हो चुकी है। हाई स्पीड सीटिंग ट्रेन चलाने पर पूरे क्षेत्र के व्यवसायी एवं आमजन लाभान्वित होंगे। रतलाम, इन्दौर-नीमच के बीच का प्रमुख केन्द्र है। इसलिए काश्यप ने रतलाम स्टेशन के विकास हेतु भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं।
विधायक काश्यप ने बताया कि रतलाम स्टेशन पश्चिम रेलवे का प्रमुख जंक्शन रहा है। सात प्लेटफॉर्म बनने के बाद इसका काफी विस्तार हो चुका है। जावरा रोड़ पर महावीर नगर तरफ कंटेनर डिपो हटने के बाद काफी भूमि उपलब्ध हुई है। इसलिए उस क्षेत्र में स्टेशन का एक प्रवेश द्वार बनना चाहिए। इसी प्रकार माल गोदाम के स्थानान्तरण पश्चात फ्रीगंज में भी आवश्यकतानुसार मकानों का अधिग्रहण कर वैकल्पिक मार्ग बनाया जाना चाहिए, क्योंकि वर्तमान में सिर्फ महात्मा गांधी मार्ग ही स्टेशन तक का पहुंच मार्ग है। इस मार्ग पर कई बार जाम की स्थितियां बनती रहती है।
रतलाम-खंडवा के बीच गेज परिवर्तन होने से दक्षिण भारत से जुड़ जाएगा रतलाम
काश्यप के अनुसार रतलाम-खंडवा के बीच गेज परिवर्तन का कार्य चल रहा है। इन्दौर तक दोहरीकरण का कार्य भी होने वाला है। ऐसी स्थिति में रतलाम आगामी दिनों में दक्षिण भारत से जुड़ जाएगा और कई ट्रेनों का आवागमन बढ़ेगा। उन्होंने यात्रि सुविधा के लिए मुंबई-सूरत के बीच चल रही फ्लाइंग रानी एक्सप्रेस की तर्ज पर इन्दौर-नीमच के बीच हाई स्पीड सीटिंग ट्रेन चलाने की मांग की है। सांसदगण से अपेक्षा है कि इस संबंध में वे जल्द से जल्द रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) से चर्चा कर क्षेत्र को यह सौगात दिलाएं।