आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मिला बुरी तरह क्षत-विक्षत शव, रातभर रौंदती रहीं गाड़ियां, सिर्फ एक अंगुली बची, फावड़े से खुरच कर उठाने पड़े अवशेष
उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्प्रेस वे पर सड़क हादसे का शिकार हुए एक व्यक्ति का शव काफी क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है। मौके से सिर्फ एक उंगली सलामत मिली जिसके आधार पर मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।
एसीएन टाइम्स @ लखनऊ । आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पुलिस को एक क्षत-विक्षत शव मिला है। शव के अवशेष को एकत्र करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ी। सभी अवशेष फावड़े से खुरच कर उठाने पड़े। बताया जा रहा है कि घने कोहने के कारण दिखाई नहीं देने से सारी रात वाहन शव को रौंदती रहीं। मौके से सिर्फ एक उंगली ही मिली जिसके आधार पर मृतक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस को एक्सप्रेस-वे पर लगभग 40 वर्षीय एक शख्त की मौत की खबर मिली थी। जानकारी मिलते ही आगरा के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) गिरीश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम भी साथ थी। मौके पर सड़क पर पूरी तरह क्षत-विक्षत शव मिला जिसकी सिर्फ एक उंगली ही सलामत बची थी। रात भर वाहनों के रौंदने के कारण शव की हालत ऐसी हो गई कि उसके अवशेष फावड़े से खुरच कर उठाने पड़े। फॉरेंसिक टीम शेष बची उंगली के प्रिंट लिए हैं जिसके आधार पर मृतक की पहचान की जाएगी। माना जा रहा है कि उक्त व्यक्ति की मौत किसी वाहन की चपेट में आने से हुई।
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य सुरक्षा अधिकारी आर. एन. सिंह ने मीडिया को बताया कि घना कोहरा होने का करण सड़क पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण की सुरक्षा गाड़ियां निरंतर गश्त करती हैं।