ईसाई बनने के लिए मिला मकान व नौकरी का लालच तो 40 लोगों ने अपने घरों के आगे लटका दिए ‘क्रॉस’ के चिह्न, 1 आरोपी हिरासत में
यूपी के बरेली में धर्म परिवर्तन कराने के आरोप के चलते गोरखपुर निवासी एक व्यक्ति को हिरासतमें लिया है। उस पर आरोप है कि उसने और उसके गिरोह ने लोगों को ईसाई बनने पर नया मकान, नौकरी आदि देने के प्रलोभन दिए। पुलिस एक आरोपी से पूछताछ कर रही है।
बरेली के बिचपुरी गांव का मामला, हिंदू संगठन की शिकायत पर पहुंची पुलिस, जांच शुरू
एसीएन टाइम्स @ डेस्क । उत्तर प्रदेश के बिथरी चेनपुरा थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास का मामला सामने आया है। आरोप है कि पूर्व में खुद धर्म परिवर्तन कर चुके एक व्यक्ति व गिरोह ने क्षेत्र के 40 लोगों को धर्म परिवर्तन कर ईसाई बनने का ऑफर दिया। इसके एवज में उसने नया मकान और नौकरी देने जैसे प्रलोभन दिए। बातों में आकर लोगों ने अपने घरों के आगे क्रॉस के चिह्न लटका दिए। वे एक मकान में सामूहिक धर्म प्रार्थना कर रहे थे तभी हिंदू संगठन की शिकायत पर पुलिस जा धमकी। मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।
बरेली के बिचपुरी गांव में धर्मपरिवर्तन की सूचना पर पहुंची पुलिस पूछताछ करते हुए। (स्रोत- सोशल मीडिया)
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मामला बरेली के बिथरी थाना क्षेत्र के बिचपुरी गांव का है। बिथरी पुलिस के अनुसार केसरपुर निवासी हिंदू संगठन के हिमांशु पटेल नामक एक व्यक्ति ने सूचना दी। उसने बताया कि गांव में धर्म परिवर्तन की सूचना मिल रही है। यहां विगत कई दिन से कुछ सक्रिय हैं और लोगों के घरों में प्रार्थना सभाएं करवा रहे हैं। सूचना पर पुलिस पहुंची तो एक घर में प्रार्थना सभा चलने का पता चला। घर का दरवाजा बंद था। दरवाजा खुलवाकर पुलिस अंदर दाखिल हुई तो वहां 40 लोग प्रार्थना सभा करते मिले। पूछताछ के बाद पुलिस ने मौके से गोरखपुर निवासी अभिषेक गुप्ता नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया। आरोप है कि अभिषेक मकान का लालच देकर वह लोगों का धर्म परिवर्तन करवा रहा था। पुलिस जांच कर रही है। जांच में जो भी तथ्य आएंगे उसके अनुसार केस दर्ज किया जाएगा।
किसी को मकान, किसी को नौकरी और किसी को स्वस्थ होने का दिलाया भरोसा
आरोप है कि आरोपी उसकी टीम द्वारा लोगों को ईसाई बनने पर अलग-अलग प्रलोभन दिए गए। किसी को कहा गया है कि उसे मकान मिलेगा ता किसी को नौकरी लगवाने का दिलासा मिला। वहीं किसी से कहा गया कि ईसाई बनने के बाद उनकी बीमारी छूमंतर हो जाएगी। गांव के पेशे से वाहन चालक राजू प्रजापति भी प्रलोभन में आ गए। उन्हें मकान का ऑफर मिला था। यह बात खुद राजू ने मीडिया को बताई। उनका कहना था कि बीडीए (बरेली विकास प्राधिकरण) उनके मकान तोड़ रहा है। ऐसे में यदि वे ईसाई धर्म अपनाते हैं l उन्हें नया मकान मिल जाएगा और उनकी परेशानी दूर हो जाएगी। दरअसल, बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा गांवों में बुल्डोजर चला कर सैकड़ों घर जमींदोज किए गए हैं। इससे क्षुब्ध लोग धर्मपरिर्तन करने की बात कह रहे हैं। लोगों का कहना है कि उनकी बात कोई नहीं सुन रहा है। इसलिए अब परमात्मा का ही भरोसा है।
कुछ वर्ष पूर्व ईसाई बन गया था आरोपी, रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज में करता है काम
बिथरी पुलिस के अनुसार बिचपुरी गांव में धर्म परिवर्तन की सूचना पर पुलिस की टीम भेजी गई। एक आरोपी को हिरासत में लिया है। पूछताछ जारी है। मौके पर धर्म परिवर्तन की पुष्टि नहीं हुई। हिरासत में लिया गया आरोपी अभिषेक ने कई साल पहले धर्म परिवर्तन कर ईसाई बन गया था और उसके बाद वह बरेली आ गया था। वह यहीं रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज में नौकरी करता है। बताया जा रहा है कि उसके कई मददगार हैं। एसपी सिटी रविंद्र सिंह के अनुसार हिंदू संगठन के व्यक्ति की ओर से थाने में तहरीर दी गई है। गहनता से जांच कर रहे हैं।