बिजली कंपनी के अफसर से बोलीं महिलाएं- अभी चूड़ी लाए हैं, अगली बार पहनाकर पूरे शहर में घुमाएंगे

रतलामवासी बिजली की समस्या से काफी पीड़ित हैं। लो वोल्टेज सहित अन्य साथियों ने भी समस्याओं को लेकर उन्होंने प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कंपनी के अफसर को चूड़ियां दिखाते हुए काम नहीं होने पर अगली बार चूड़ी पहनाकर बाजार में घुमाने की चेतावनी दी।

बिजली कंपनी के अफसर से बोलीं महिलाएं- अभी चूड़ी लाए हैं, अगली बार पहनाकर  पूरे शहर में घुमाएंगे
पूर्व पार्षद बबीता नागर के नेतृत्व में चूड़ियां लेकर बिजली वितरण कंपनी के दफ्तर पहुंचे विभिन्न इलाकों की रहवासी महिलाएं।

पूर्व पार्षद बबीता नागर के नेतृत्व में विनोबानगर बिजली ग्रिड पहुंच कर विभिन्न इलाकों की महिलाओं ने बिजली समस्या को लेकर किया प्रदर्शन

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । पिछले दिनों शहर कांग्रेस नेतृत्व की कार्यप्रणाली से क्षुब्ध होकर इस्तीफा देने वाली पूर्व पार्षद बबीता नागर ने विभिन्न इलाकों की महिलाओं के साथ गुरुवार को विनोबानगर स्थित बिजली ग्रिड पर धावा बोल दिया। महिलाओं ने ग्रिड कार्यालय पर मौजूद बिजली वितरण कंपनी के अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर बिजली समस्या से अवगत कराया। उन्होंने अधिकारी को चूड़ियां दिखाकर चेतावनी दी कि इस बार तो सिर्फ चूड़ियां लेकर आई हैं, अगली बार उन्हें पहनाकर पूरे शहर में घुमाएंगे।

मध्य प्रदेश क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड विनोबा नगर जोन की जिम्मेदारी इंद्रलोकनगर, मॉर्निंग स्टार स्कूल के सामने गणेश नगर, टैंकर रोड, श्रद्धानगर, व आसपास की अन्य कॉलोनियों में बिजली आपूर्ति की है। इन सभी क्षेत्रों के रहवासी विगत कई महीने से लो-वोल्टेज की समस्या से परेशान हैं। इससे टीवी, पंखे, कूलर, रेफ्रिजरेटर, मोटर पंप सहित अन्य उपकरण ठीक से नहीं चल पा रहे हैं। वोल्टेज फ्लक्चुएशन की समस्या से बिजली उपकरण बार-बार खराब भी हो रहे हैं।

6 वर्ष से झेल रहे परेशानी

इस समस्या को लेकर क्षेत्र की महिलाओं और अन्य रहवासियों ने पूर्व पार्षद बबीता नागर के साथ विनोबानगर स्थित बिजली वितरण कंपनी के कार्यालय पहुंच सहायक यंत्री को ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने बताया के रहवासी 6 वर्ष से परेशानी से जूझ रहे हैं। अतः क्षेत्र में थ्री-फेस बिजली आपूर्ति के लिए पर्याप्त क्षमता का ट्रांसफार्मर लगाया जाए। इस बारे में कई बार शिकायत की जा चुकी है। हर बार आश्वासन देकर लौटा दिया जाता है। पूर्व पार्षद नागर ने कंपनी अधिकारी के सामने चूड़ियां लहराते हुए कहा कि इस बार तो सिर्फ चूड़ियां लेकर आए हैं, अगर समस्या हल नहीं हुई तो अगली बार आपको चूड़ियां पहनाकर शहर में घुमाया जाएगा।

नारेबाजी की, चूड़ियां लहराकर किया प्रदर्शन

पूर्व पार्षद सहित अन्य महिलाओं ने नारेबाजी कर चूड़ियां दिखाकर प्रदर्शन किया। पूर्व पार्षद ने कहा कि अब हमारे सब्र का बांध टूट गया है, इसलिए यह कदम उठाना पड़ा। इस आग बरसाती गर्मी में छोटे-छोटे बच्चे पंखे और कूलर के बिना नहीं रह सकते। बुजुर्गों का भी बुरा हाल है। बिजली कंपनी से सहायक यंत्री ने कहा कि जल्दी ही आपकी समस्या खत्म कर देंगे।

ये रहे मौजूद

पूर्व पार्षद नागर, किशोर राठौर, कमलसिंह चौहान, सुभाष चंद्र, रजनी पंवार, सुमित्रा मीणा, बाथो सिंह, हरि सिंह, दिनेश शर्मा, राजकुमार माझी, धर्मेंद्र सिंह ,खरे जी आदि कालोनी वासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।