रतलाम शहर में व्याप्त जलसंकट और अन्य समस्याओं के लिए कांग्रेस 16 मई को करेगी धरना-प्रदर्शन

रतलाम शहर कांग्रेस ने 16 मई को जनजागरण आंदोलन करने की घोषणा की है। इस दौरान जल संकट सहित अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

रतलाम शहर में व्याप्त जलसंकट और अन्य समस्याओं के लिए कांग्रेस 16 मई को करेगी धरना-प्रदर्शन
कॉंग्रेस रतलाम में करेगी धरना-प्रदर्शन।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहरवासी विगत कई माह से नारकीय जीवन भोग रही है! एक तरफ निगम प्रशासन एवं विधायक प्रतिदिन जल देने का आश्वासन जनता को दे रहे है वहीं दूसरी ओर चार-चार दिन तक नलों से पानी नहीं आ रहा। पिछड़ी बस्तियों व अल्पसंख्यक क्षेत्रों में टैंकर से भेजा जा रहा पानी भी बंद कर दिया गया है। शहर के प्रमुख व्यस्ततम मार्ग भी खोद दिए गए हैं। आम व्यापारी और जनता पूरी तरह से त्रस्त है। इसे लेकर कांग्रेस द्वारा 16 मई (सोमवार) को जनजागरण आंदोलन किया जाएगा।

यह कहना है रतलाम शहर कांग्रेस अध्यक्ष का। शहर अध्यक्ष संगठन की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उनके अनुसार शहर काफी समस्याओं से जूझ रहा है। प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं। लोग गंभीर जल संकट से जूझ रहे हैं। पानी स्टोरेज की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के बावजूद नई कॉलोनियों को पाइप लाइन से जोड़ दिया गया। नतीजतन पूरे शहर के समस्या खड़ी हो गई है।

मटमैले व बदबूदार पानी ने बढ़ाई परेशानी

सीवरेज लाइन के अधूरे काम से भी लाइनें जाम हो रही हैं जिससे शहर में गंदा, मटमैला एवं बदबूदार पानी सप्लाई हो रहा है। इसके विरोध में कांग्रेस ने सोमवार को आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है।

इन्होंने संबोधित किया बैठक को

बैठक को पूर्व उपमहापौर सतीश पुरोहित, रजनीकांत व्यास, अमर सिंह शेखावत, ब्लॉक अध्यक्ष कमरुद्दीन कचवाय, बसंत पंड्या, सेवादल अध्यक्ष महीप मिश्रा, शांतु गवली, पीयूष बाफना एवं अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, व्यापारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सहित अन्य नेत्रियों व पदाधिकारियों ने संबोधित किया। आभार सद्भावना प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील पारीख ने माना।