रतलाम : SSIT में मतदाता जागरूकता एवं नवीन शिक्षा नीति पर कार्यशाला आयोजित, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पांडेय ने मतदान की शपथ दिलाई

विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय ने रतलाम के श्री साईं इंस्टीट्यूट कॉलेज में प्राचार्यों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाई। उन्होंने नई शिक्षा नीति के बारे में भी बताया।

रतलाम : SSIT में मतदाता जागरूकता एवं नवीन शिक्षा नीति पर कार्यशाला आयोजित, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पांडेय ने मतदान की शपथ दिलाई
श्री सांईं इंस्टीट्यूट कॉलेज में आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । नव मतदाता के साथ-साथ महाविद्यालय और उनके आसपास रहने वाले सभी मतदाताओं को भी अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करें। यह प्रयास करें कि रतलाम जिले के आगामी लोकसभा निर्वाचन में होने वाले मतदान को विधानसभा निर्वाचन के दौरान हुए मतदान से बढ़ाया जा सके। मतदान के मामले में रतलाम जिला लोकसभा निर्वाचन में मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करे, यह लक्ष्य लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाएं।

यह आह्वान स्थानीय श्री साईं इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय ने किया। वे यहां मुख्य आतिथ्य के रूप में मतदाता जागरूकता एवं नवीन शिक्षा नीति के अंतर्गत आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। प्रो. पांडेय ने चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए रतलाम जिले के सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि वे मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य करें। उन्होंने सभी प्राचार्यों एवं विद्यार्थियों मतदान करने के लिए शपथ दिलाई।

नई शिक्षा नीति की जानकारी दी

इससे पूर्व कार्यशाला का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। तत्पश्चात शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वाय. के. मिश्र ने नवीन शिक्षा नीति एवं परीक्षा संबंधी जानकारी प्रदान की। तत्पश्चात कुलपति डॉ. पांडेय ने नवीन शिक्षा नीति में निहित मुख्य और गौण विषयों की जानकारी प्रदान की।

ये उपस्थित रहे

कार्यशाला में रतलाम जिले के शासकीय वाणिज्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. के. माथुर, शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. के. कटारे के अलावा एसएसआईटी कॉलेज के संचालक विम्पी छाबड़ा, योगीन्द्र सागर कॉलेज के संचालक उमेश शर्मा एवं रॉयल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. उबेद अफजल सहित अन्य कॉलेज के प्राचार्य उपस्थित थे। संचालन एसएसआईटी की प्राचार्य डॉ. गीतांजलि उपाध्याय ने किया। आभार प्रदर्शन प्रोफेसर डॉ. विजया कुशवाहा ने किया।