EXAM Alert ! 10वीं व 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा 16 जनवरी से, 3 प्रश्न-पत्रों के शेड्यूल में हुआ बदलाव, रोज परीक्षा के बाद कराई जाएगी अगले दिन की तैयारी

माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा 16 जनवरी को शुरू होकर 24 जनवरी तक चलेगी। मंडल द्वारा दोनों कक्षाओं के कुल तीन प्रश्न-पत्रों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है।

EXAM Alert ! 10वीं व 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा 16 जनवरी से, 3 प्रश्न-पत्रों के शेड्यूल में हुआ बदलाव, रोज परीक्षा के बाद कराई जाएगी अगले दिन की तैयारी
कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षाएं 15 जनवरी से।

एसीएन टाइम्स @ भोपाल । माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र की कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं 16 जनवरी को शुरू हो रही हैं। इनके लिए पूर्व में जारी परीक्षा कार्यक्रम में ऐनवक्त पर थोड़ा बदलाव किया गया है। कक्षा 10वीं के एक और 12वीं के दो प्रश्न-पत्रों की तारीखों में बदलाव किया गया है। जबकि 12वीं की परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार ही होगी। 

MP प्री-बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए लोक शिक्षण निदेशालय (DPI) द्वारा कार्यक्रम काफी पूर्व ही जारी कर दिया गया था। हालांकि इसमें अब खुछ बदलाव किया गया है। 16 जनवरी को शुरू हो रही परीक्षा में कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए पहली परीक्षा हिंदी की होगी, जबकि कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए पहला प्रश्न-पत्र भौतिकी या अर्थशास्त्र का होगा। दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं 24 जनवरी तक चलेंगी। प्री-बोर्ड परीक्षा फरवरी-मार्च में होने वाली मुख्य परीक्षा का ही रूप होगी। इससे विद्यार्थियों को मुख्य परीक्षा की तैयारी करने में सहूलियत होने के साथ ही पूर्वाभ्यास भी हो जाता है।

प्री-बोर्ड परीक्षा के बाद अगले प्रश्न-पत्र की होगी तैयारी

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार विद्यार्थियों को प्री-बोर्ड परीक्षा देने के बाद स्कूलों अगले प्रश्न-पत्र की तैयारी करवाई जाएगी। इसके लिए मंडल द्वारा परीक्षा के साथ ही अगले प्रश्न-पत्र की तैयारी के लिए समय भी निर्धारित किया गया है। इसके पीछे मंडल का उद्देश्य विद्यार्थियों की पढ़ाई को अनुकूलित करने और परीक्षा का तनाव दूर करना है।

इन प्रश्न-पत्रों की परीक्षा का बदला शेड्यूल

मंडल द्वारा 12 जनवरी को जारी संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब कक्षा 10 की संस्कृत की परीक्षा 23 जनवरी को होगी जबकि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार यह 18 जनवरी को होना थी। इसका समय सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक का रहेगा। इसी प्रकार कक्षा 12वीं का का 18 जनवरी को होने वाला अंग्रेजी का प्रश्न-पत्र अब 24 जनवरी को सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक होगा। इसी कक्षा का संस्कृतक का प्रश्न-पत्र भी इसी दिन दोपहर 2.00 से शाम 5.00 बजे तक होगा। पहले यह प्रश्न-पत्र 24 जनवरी को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक होना था। यानी संस्कृत और अंग्रेजी की परीक्षा एक ही दिन होगी।

कक्षा 10वीं का परीक्षा कार्यक्रम

कक्षा 12वीं की परीक्षा कार्यक्रम

संशोधित परीक्षा कार्यक्रम