जिला युवा कांग्रेस के ‘अंबर’ पर फिर चमके ‘मयंक’ ! 11,573 में से 9522 मत हासिल कर बने जिला अध्यक्ष

रतलाम जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर मयंक जाट फिर से निर्वाचित हुए हैं। वहीं जिला महामंत्री के रूप में इमरान मोयल ने बाजी मारी।

जिला युवा कांग्रेस के ‘अंबर’ पर फिर चमके ‘मयंक’ ! 11,573 में से 9522 मत हासिल कर बने जिला अध्यक्ष
मयंक जाट फिर बने जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मध्य प्रदेश कांग्रेस के संगठानात्मक चुनावों का परिणाम गुरुवार को घोषित हो गया। लोकतांत्रित ढंग से हुए चुनाव में मयंक जाट एक बार फिर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। उन्होंने कुल 11,573 मतों में से 9,522 मत हासिल कर युवाओं की पहली पसंद बन गए।

मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के चुनाव के लिए अप्रैल में ऑनलाइन सदस्यता अभियान शुरू हुआ था। इस दौरान पूरे प्रदेश से 15 लाख 37 हजार 527 युवाओं ने सदस्यता हेतु फॉर्म भरे थे। इनमें से 14 लाख 74 हजार 374 ने ही सदस्यता शुल्क जमा कराया था। इसी प्रकार रतलाम जिले में भी बड़ी संख्या में युवाओं ने सदस्यता ली। इसके साथ ही प्रदेश सहित रतलाम जिले में संगठनात्मक चुनाव हुए जिसके परिणाम गुरुवार को घोषित हुए। इसमें जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मयंक जाट ने आलोट के रवि कुमार को पराजित कर पद पर कब्जा बरकरार रखा। मयंक को 9522 मत मिले जबकि रवि को 1969 मतों पर ही संतोष करना पड़ा।

इमरान मोयल बने महासचिव

इस बार युवा कांग्रेस के जिला महासचिव पद पर काफी घमासान था। इसकी वजह सात प्रत्याशियों का मैदान में होना रहा। हालांकि बाजी मारी इमरान मोयल ने। उन्होंने सर्वाधिक 3717 मत हासिल किए। वहीं दूसरे नंबर पर रहे अब्दुल कादिर मंसूरी को 2954 मत मिले। तीसरे नंबर पर मोहसिन अली शेख रहे जिन्हें 1539 मत हासिल हुए जबकि 1372 मत के साथ सुनील पोरवाल चौथे और 587 मत के साथ पंकज पांचवें नंबर पर हे। छठे और सातवें नंबर पर क्रमशः शंकरलाल डिंडोर और महेश भनवार रहे। इन्हें क्रमशः 383 और 350 मत मिले। बता दें, जिला महासचिव पद के लिए अनारक्षित श्रेणी के तहत चुनाव हुआ था।

विधानसभा अध्यक्ष पदों पर ये हुए काबिज

युवा कांग्रेस द्वारा विधानसभा क्षेत्रवार अध्यक्षों के चुनाव भी हुए थे। अगर मतों की संख्या के आधार पर चर्चा करें तो जावरा विधानसभा क्षेत्र के संजय अखेड़िया 2660 मत क साथ अध्यक्ष निर्वाचित हुए। वहीं रतलाम शहर विधानसभा अध्यक्ष पद पर सैयद वुसत जैदी चुने गए, जिन्हें 1611 मत हासिल हुए। रतलाम ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष बने देवेंद्र सिंह सेजावता ने 1696 मत प्राप्त किए। सैलाना विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष हनी गेहलोत के हिस्से 1356 मत और आलोट विधानसभा क्षेत्र के शंकर सिंह के हिस्से 1032 मत आए।

छोटे-बड़े सबके चहेते मयंक, महापौर चुनाव में दी थी कड़ी टक्कर

पुनः जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष निर्वाचित हुए मयंक जाट अंबर ग्रुप से जुड़े होकर अपने छात्र जीवन से ही काफी सक्रिय हैं और युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं। सरस्वती शिशु मंदिर से शिक्षित मंयक लोगों को आदर-सम्मान देने के मामले में जरा भी कोताई नहीं बरते। उनकी इस खूबी के कायल बड़े-बुजुर्ग भी हैं। वे रतलाम शहर से महापौर पद के लिए कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं। उन्होंने भाजपा के प्रहलाद पटेल को काफी टक्कर दी थी। चुनाव के दौरान उनकी घोषणाओं और उनके विजन की हर खास-ओ-आम में चर्चा रही।

...और सशक्त होगी युवाओं की आवाज

ऑनलाइन सदस्यता और चुनाव को लेकर नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष मयंक जाट काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि यह तकनीक का दौर है और संगठन ने इसका सदुपयोग करते हुए अच्छी पहल की है। इससे समय और श्रम दोनों ही बचा। यह तकनीक कांग्रेस को लोगों तक पहुंचाने में भी मददगार बन रही है। मयंक के अनुसार युवाओं ने उन पर दोबारा भरोसा जताया है ऐसे में उनकी जिम्मेदारी उनके प्रति और बढ़ जाती है। मंयक का कहना है कि युवाओं की आवाज सिर्फ रतलाम जिले में ही नहीं बल्कि प्रदेश और देश स्तर पर भी सशक्त करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। युवा कांग्रेस कांग्रेस की रीति-नीति और अभियान को जिले के हर गांव तक पहुंचाया जाएगा और वहां की समस्याओं और आवश्यकताओं को जिम्मेदारों तक पहुंचाया जाएगा।

दिनभर चला बधाइयों का दौर

युवा कांग्रेस चुनाव के परिणाम घोषित होते ही जिला अध्यक्ष जाट सहित जिले के सभी पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू हो गया था। निर्वाचित पदाधिकारियों को युवा कांग्रेस के सदस्यों ने तो बधाई दी ही, वरिष्ठों और अन्य ने भी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के साथ के अपने फोटो सोशल मीडिया पर शेयर खुशी जाहिर की।