देह व्यापार के अड्डे पर दबिश ! मकान का नाम ‘राम कुटी’ और अंदर चल रहा था गंदा काम, मकान मालिक और पश्चिम बंगाल की युवती सहित तीन गिरफ्तार
रतलाम के अलकापुरी क्षेत्र से दो महिलाओं सहित तीन लोग देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार। घटनास्थल पर आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। पुलिस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों का पता भी लगा रही है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने शहर के अलकापुरी स्थित एक मकान में दबिश देकर तीन लोगों को देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपियों में मकान मालिक, उसकी पत्नी और पश्चिम बंगाल की एक लड़की शामिल है। जिस मकान में यह अनैतिक कार्य हो रहा था उसका नाम मालिक ने ‘राम कुटी’ रखा हुआ है। आरोपियों के मोबाइल फोन में कई बंगाल की ही कई अन्य लड़कियों के फोटो तथा आधार कार्ड भी मिले हैं।

पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर के अलकापुरी क्षेत्र में आईटीआई के पीछे स्थित एक मकान ‘राम कुटी’ में अनैतिक कार्य होता है। इसकी पुष्टि के लिए पुलिस ने रविवार शाम को एक व्यक्ति को ग्राहक बनाकर मुखबिर द्वारा बताए मकान पर भेजा। यहां उसकी चर्चा मकान के मालिक से हुई। इस दौरान लड़की उपलब्ध करवाने को लेकर दोनों के बीच सौदा तय हुआ। मकान में देह व्यापार होने की पुष्टि होते ही उक्त व्यक्ति ने पुलिस को जानकारी दी। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम अनैतिक कार्य के अड्डे पर जा धमकी। यहां से पुलिस ने देह व्यापार के आरोप में मकान मालिक अशोक पिता कमल आडवानी (48), सविता पति अशोक आडवानी (41) तथा एक युवती को हिरासत में लेकर औद्योगिक क्षेत्र थाने पहुंची। जहां आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 143 (4) के तहत प्रकरण दर्ज किया। दबिश के दौरान मौके से पुलिस को आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली हैं।
दिल्ली से बुलवाया पश्चिम बंगाल की युवती को
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी दंपत्ति ने उनके द्वारा पश्चिम बंगाल की युवती से देह व्यापार करवाते थे। इसके बदले में ग्राहकों से एक हजार से डेढ़ हजार रुपए तक वसूल किए जाते हैं। जिस युवती को पकड़ा है उसे दिल्ली से बुलवाया था, हालांकि वह पश्चिम बंगाल के हावड़ा की रहने वाली है। पुलिस आरोपियों से और पूछताछ कर रही है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है देह व्यापार के इस धंधे में आडवानी दंपति के नेटवर्क में और कितनी लड़कियां शामिल हैं। दरअसल, दबिश के दौरान पुलिस को आरोपी दंपति के मोबाइल फोन से कई अन्य लड़कियों के फोटो और आधार कार्ड भी मिले हैं।
ये शामिल रहे कार्रवाई में
देह व्यापार के अड्डे पर कार्रवाई में औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी सत्येंद्र रघुवंशी, महिला थाना प्रभारी रेखा चौधरी, सब इंस्पेक्टर ध्यानवीर सोलंकी, आरक्षक पवन मेहता, टीना सहित अन्य शामिल रहे।
📌 हमें गूगल न्यूज़ पर भी फॉलो करें |
