जमीन की खातिर रिश्ते का खून ! शराब के नशे में बड़े भाई ने छोटे भाई का गला दबाकर कर दी हत्या, जानें पूरा मामला

रतलाम जिले के गराड़ गांव में रिश्ते का खून हो गया। जमीन को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई की गला दबाकर हत्या कर दी।

जमीन की खातिर रिश्ते का खून ! शराब के नशे में बड़े भाई ने छोटे भाई का गला दबाकर कर दी हत्या, जानें पूरा मामला
रतलाम जिले के गराड़ गांव में एक भाई ने अपने छोटे भाई की हत्या कर दी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले के सरवन थाना क्षेत्र के गराड़ में एक युवक की हत्या हो गई। आरोप है कि युवक की हत्या उसके सगे बड़े भाई ने गला दबा कर की है। हत्या की वजह जमीन बंटवारे को लेकर विवाद होना बताया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार रात को गराड़ निवासी 25 वर्षीय संतोष पिता उदा दायमा को अचेत अवस्था में परिजन सैलाना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। देर रात जानकारी मिलने पर पुलिस गराड़ पहुंची और पंचनामा बनाकर मामले की जांच शुरू की। मृतक के परिवार में माता-पिता के अलावा पत्नी और तीन बच्चे हैं।

पृथमदृष्टया मामला हत्या का

पुलिस द्वारा की जा रही जांच में प्रथमदृष्टया मामला हत्या का बताया जा रहा है। पूछताछ में पता चला कि घटना रात करीब 7.30 बजे की है। संतोष अपने घर में चारपाई पर सोया हुआ था तभी उसका बड़ा भाई मोहन दायमा नशे में धुत्त होकर वहां पहुंचा। मोहन ने जमीन बंटवारे को लेकर संतोष से विवाद किया और उसका गला दबा दिया जिससे वह बेहोश हो गया। मोहन का कहना है कि बंटवारे के दौरान उसके हिस्से में कम जमीन आई। बता दें कि 5 साल पूर्व जमीन का बंटवारा हुआ था।