महावीर मंडल के आह्वान पर 61 यूनिट रक्तदान कर पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेई को दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें महिला-पुरुष और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

महावीर मंडल के आह्वान पर 61 यूनिट रक्तदान कर पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेई को दी श्रद्धांजलि
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर रक्तदान करते हुए।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । महावीर मंडल ने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजयेपी की जयंती पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में कुल 61 यूनिट रक्तदान हुआ। इसे जिला अस्पताल के ब्लड बैंक को उपलब्ध कराया गया।

महावीर मंडल ने शिविर आयोजन जड़वासा खुर्द गांव में किया गया था। इसमें युवाओं, बुजुर्गों एवं महिलाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। समस्त रक्तमित्र व रक्तदाताओं का रक्तदान करने पर महावीर मंडल द्वारा आभार प्रकट किया और मानवता की मिसाल पेश करने के लिए रक्तवीरों का सम्मान भी किया गया। हेल्पिंग हैंड समूह के संस्थापक अनिल रावल ने शिविर को सफल बनाने में सहयोग के लिए ब्लड बैंक की टीम मीनाक्षी शर्मा, कमलेश यादव, नीरज गुप्ता, अरबाज खान, गोविंद राठौर के प्रति आभार व्यक्त किया। 

ये रहे शिविर में उपस्थित

इस अवसर पर समाजसेवी वेणु हरिवंश शर्मा, दिलीप पाटीदार, अक्षांश मिश्रा, ध्रुपद शर्मा, दीपांशु शर्मा, रवि पाटीदार, जितेंद्र पाटीदार, गौतम पाटीदार, अखिलेश पाटीदार, प्रदीप पाटीदार, गौरव पाटीदार, केशव पाटीदार, अरुण पाटीदार (नगरा), राहुल पाटीदार, पवन पाटीदार, विनोद पाटीदार, जितेंद्र पाटीदार, समरथ पाटीदार, प्रकाश पाटीदार (बोदिना) आदि रक्तमित्र उपस्थित रहे।