आतंक पर प्रहार : रतलाम में जयपुर को बम धमाकों से दहलाने की साजिश रचने वालों के घरों पर चले बुल्डोजर, कल भी होगी कार्रवाई

राजस्थान के जयपुर को सीरियल बम ब्लास्ट से दहलाने की साजिश करने वालों के रतलाम के आतंकियों के विरुद्ध पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई शुरू हो गई है। उनके घर पर बुलडोजर से ध्वस्त किए जा रहे हैं। पुलिस विभाग द्वारा विशेष दल भी गठित किया जा रहा है। साथ सुरक्षा व खुफिया तंत्र को और मजबूत किए जाने पर भी काम होगा।

कलेक्टर और एसपी बोले- यह कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेगी, विशेष दल का होगा गठन

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम में संदिग्ध आतंकियों के ठिकाने पर कार्रवाई शुरू हो गई है। जिला प्रशासन और पुलिस ने शुक्रवार सुबह से ही बुलडोजर चलाकर आतंकियों के मकानों को ध्वस्त करना शुरू कर दिया है। रतलाम में रहने वाले ये आतंकी राजस्थान के निम्बाहेड़ा में 12 किलो विस्फोटक के साथ पकड़ाए थे। आरोपी सीरियल बम ब्लास्ट कर गुलाबी नगरी जयपुर को दहलाने वाले थे। मामले में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी अभिषेक तिवारी ने साफ कर दिया है कि समाज और देश विरोधी ताकतों और गुंडा तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। उनके अवैध निर्माणों को ढहाने की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।

राजस्थान के जयपुर को बम धमाके करने की साजिश रतलाम के कट्टरपंथी संगठन सूफा से जुड़े आतंकियों ने रची थी। वे अपने मंसूबों में कामयाब होते उससे पहले ही राजस्थान पुलिस और एटीएस ने 12 किलो विस्फोटक के साथ जुबेर, सैफुल्ला और अल्तमस को धर-दबोजा। बाद में टोंक, चित्तौड़ और रतलाम से भी करीब 5 लोगों को पुलिस ने पकड़ा। इसके बाद शुरू हुई सर्चिंग शुक्रवार को भी जारी रही। इसके साथ ही पुलिस और प्रशासन ने आरोपियों के मकानों को ढहाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी।

नगर निगम व पुलिस रतलाम में मोहननगर स्थित इमरान के घर पर बुलडोजर चला दिया। इमरान का मकान कुख्यात आरोपी सड्डू लाला के मकान से लगा हुआ है। जिसे पिछले महीने ही बुलडोजर से तोड़ा गया था।

इसके साथ ही इमरान के जुलवानिया रोड स्थित फॉर्म हाउस पर भी कार्रवाई की गई।

विक्रम नगर में भी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि इमरान एक मामले में जमानत पर है। कार्रवाई के दौरान एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला, सीएसपी हेमंत चौहान सहित नगर निगम का अमला और पुलिस बल तैनात है।

रतलाम का इमरान बताया जा रहा साजिश का मास्टर माइंड

सूत्रों के मुताबिक पुलिस की अब तक की पूछताछ में जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार जयपुर को दहलाने की साजिश रचने का मास्टर माइंड रतलाम का इमरान है। साजिश भी रतलाम में ही रची गई थी। इसके बाद यहां से आतंकी आरडीएक्स के साथ कार से निम्बाहेड़ा पहुंचे। वहां बम बनाकर उसे दूसरी गैंग को देना था। बताया जा रहा है कि रतलाम से रवाना होने से पहले ही तीनों आतंकियों को बता दिया गया था कि उन्हें आरडीएक्स कहां और कैसे गाड़ना है। उन्हें अपने आका आमीन (रतलाम) नामक व्यक्ति को पूरी प्रक्रिया के फोटो और वीडियो बना कर भेजने थे। राजस्थान में तीनों साथियों के पकड़े जाने की खबर लगते ही आमीन का पूरा परिवार फरार हो गया। गिरफ्तार हए आरोपी सैफुल्ला का परिवार भी फरार है।

यह भी देखें...
कट्टरपंथी संगठन सुफ़्फ़ा के सदस्यों ने रची जयपुर को दहलाने की साजिश, गिरफ्तार तीनों आरोपी रतलाम के, हिंदू नेता की हत्या के हैं आरोपी, जानें रतलाम का आतंकी कनेक्शन

डॉ. अनवर ने बनवा दिया राष्ट्रीय ओलेमा कौंसिल का प्रदेश महासचिव

पता चला है कि बम धमाकों की साजिश करने वालों में से एक असजद राजनीति में भी घुसपैठ कर चुका है। वह राष्ट्रीय ओलेमा कौंसिल का प्रदेश महासचिव भी है। राष्ट्रीय ओलेमा कौंसिल के डॉ. अनवर ने ही असजद को प्रदेश महासचिव बनवाया था। गौर तलाब है कि कौंसिल नई दिल्ली में बाटला हाउस एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों के लिए हर साल आयोजन करती है। असजद भी इस आयोजन में शरीक होता था।

शहर के मध्य के इलाके भी पुलिस और खुफिया तंत्र के रडार पर

सूत्र बताते हैं कि आतंकी गतिविधियों में रतलाम के लोगों के शामिल पाए जाने के बाद से पुलिस और खुफिया तंत्र अलर्ट मोड पर है। शहर सहित पूरे जिले में सक्रियता बरती जा रही है और आंतक के रतलाम से जुड़े तारों का पता लगाया जा रहा है। रतलाम शहर के मध्य के कुछ इलाके विशेष रूप से इन एजेंसियों के रडार पर हैं। यहां पूर्व में भी समाज और देश विरोधी गतिविधियां होती रही हैं। पुलिस, प्रशासन और खुफिया एजेंसियां पुराने घटनाक्रमों की समीक्षा कर रही हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा जानकारियां निकाली जा सकें और सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जा सके। इधर, पुलिस और प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि असामाजिक गतिविधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा। ऐसे किसी भी मामले में यदि कोई लिप्त पाया जाता है तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी देखें
रतलाम जंक्शन का आतंकी कनेक्शन : राजस्थान में विस्फोटक के साथ गिरफ्तार आतंकियों के रतलाम ठिकानों पर सर्चिंग, अब तक 60 से अधिक हिरासत में, देखें वीडियो...

गुंडों और समाज व देश विरोधियों के विरुद्ध जारी रहेगी कार्रवाई- कलेक्टर पुरुषोत्तम

रतलाम से आतंकी तार जुड़े होन के संदर्भ में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्म ने स्पष्ट किया है कि जो भी गुंडातत्व हैं और समाज व देश के विरोधी हैं वे बड़ा अपराध कर रहे हैं। इनके जो भी अवैध निर्माण हैं वे ध्वस्त किए जाएंगे। इसी कड़ी में कार्रवाई चल रही है। यह सतत जारी रहेगी। ऐसे लोगों के 7-8 मकान चिह्नित किए गए हैं जिन्हें ध्वस्त किया जाएगा। मैंने पहले भी कहा था कि कार्रवाईयां बीच में थोड़े दिन के लिए रुकी जरूर हैं लेकिन ये कभी बंद नहीं होंगी। जो भी गलत काम करेगा उसके विरुद्ध ऐसी कार्रवाई चलती रहेगी। कलेक्टर ने कहा कि ऐसे मामले में मुख्यमंत्री जी के स्पष्ट निर्देश हैं और जिला प्रशासन भी का रुख भी स्पष्ट है कि ऐसे लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा।

खुफिया तंत्र को और करेंगे मजबूत, गठित होगा विशेष दल- एसपी तिवारी

रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी के अऩुसार राजस्थान एटीएस ने जो तीन आरोपी पकड़े थे और इसके साथ जो उनके स्थानीय सूत्र हैं उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की गई है। कई ठिकानों पर छापे मारे गए हैं। इनके जो भी साथी है और जहां से भी इन्होंने विस्फोट सामग्री प्राप्त की है उनके ठिकानों पर भी पुलिस लगातार दबिश दे रही है। अन्य साथियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। एसपी तिवारी ने बताया मप्र एटीएस व रतलाम पुलिस तथा अन्य टीमें विवेचना कर रही हैं। शीघ्र ही इसका पूरा खुलासा हो जाएगा कि इसमें और कौन-कौन शामिल है। इस तरह की दुबारा यहां घटना-दुर्घटना या गतिविधि न हो इसके लिए विशेष दल का भी गठन कर रहे हैं। डीएसबी, एसबी सहित अन्य खुफिया एजेंसियों को और सुदृढ़ किया जाएगा।

(सभी फोटो एवं वीडियो राकेश पोरवाल)