सीएम राइस शासकीय विनोबा स्कूल में लगी मस्ती की क्लास, भाजपा महापौर ने गाए गीत, देखें वीडियो...

सीएम राइज विनोबा स्कूल में 13 दिनी समर कैंप का समापन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि महापौर प्रहलाद पटेल थे।

सीएम राइस शासकीय विनोबा स्कूल में लगी मस्ती की क्लास, भाजपा महापौर ने गाए गीत, देखें वीडियो...
सीएम राइज विनोबा स्कूल के समर कैंप के समापन अवसर पर गीत गाते महापौर प्रहलाद पटेल।

आने वाले समय में समर कैम्प विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण में मील का पत्थर साबित होंगे- महापौर पटेल

सीएम राइज विनोबा स्कूल के समर कैंप के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सीएम राइज विनोबा स्कूल की गुरु-शिष्य परम्परा ने बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। शासन व प्रशासन शिक्षा की गुणवत्ता के लिए निरन्तर प्रयासरत है। आने वाले समय में सीएम राइज स्कूल अकादमिक प्रगति और विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण में मील का पत्थर साबित होंगे।

यह बात महापौर प्रहलाद पटेल ने कही। वे सीएम राइज शासकीय विनोबा स्कूल में आयोजित समर कैंप के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। महापौर ने कहा की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिक्षा के स्तर को सुधारने के उद्देश्य से ही सीएम राइज स्कूलों की शुरुआत की है। इनके भवन और सुविधाएं किसी भी प्राइवेट संस्था से बढ़कर होंगी।

स्वच्छता का संदेश दिया, सहयोग भी मांगा

महापौर पटेल ने बच्चों और अभिभावकों से रतलाम शहर को साफ-सुथरा रखने के उनके अभियान और संकल्प को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने पानी के बोतल और पॉलिथीन व अन्य प्लास्टिक को खेल-खेल में उचित निष्पादन का तरीका भी बताया। उन्होंने कहा कि अब से जब भी पानी की या कोल्ड्रिंक की प्लास्टिक की बोतल हो तो उसमें वेस्टेज पॉलीथिन, खाद्य सामग्री के खाली पाउच आदि ठूंस-ठूंस कर भर दें। इन बॉटल से कलात्मक वस्तुएं बना सकते हैं, दीवार बना सकते हैं या फिर कचरा गाड़ी आने पर उसमें डाल सकते हैं। पटेल ने बच्चों से कहा कि वे घर में मां और परिजन से कहें की घर का कचरा नगर निगम के कचरा संग्रह वाहन में ही डालें।

गीत गाए तो गूंज उठी तालियां

विद्यालय परिवार और अभिभावकों के अनुरोध पर महापौर पटेल ने गीत भी प्रस्तुत किया। उन्होंने ‘कभी अलविदा न कहना...’ और ‘भोले तू दिल में बस जा तू...’ की प्रस्तुति दी तो आयोजन स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

इन गतिविधियों का दिया गया प्रशिक्षण

कार्यक्रम की शुरुआत महापौर पटेल ने माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया। विद्यार्थियों ने मां सरस्वती की आराधना ‘हे शारदे मां...’ प्रस्तुत की। तत्पश्चात अतिथि का स्वागत स्कूल स्टाफ द्वारा किया गया। शिक्षक कविता वर्मा ने 1 से 13 मई तक आयोजित हुए समर कैंप का प्रतिवेदन पढ़ा। उन्होंने बताया कि समर कैंप के दौरान विद्यार्थियों को योग, प्राणायाम, मार्शल आर्ट, कत्थक, तबला वादन, गायन, नृत्य तथा खेलकूद गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया

ऐसे सभी बच्चों को महापौर पटेल ने प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया। उन्होंने प्रशिक्षक विनय राठौर रोचन सोनटक्के, सुष्मिता गेहलोत, समर कैम्प प्रभारी हिना शाहकविता वर्माअमित झा एवं प्रहलाद बैरागी को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। स्कूल के सपोर्टिंग स्टाफ, समर कैंप प्रभारी व सहयोगियों को भी सम्मानित किया। मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न उप प्राचार्य गजेन्द्रसिंह राठौर एवं स्टाफ ने भेंट किया।

अभिभावकों ने व्यक्ति किए विचार

विद्यालय के पालक-शिक्षक संघ के सदस्य एवं अभिभावक नरेश चौहान, पत्रकार नीरज कुमार शुक्ला व अन्य ने विचार व्यक्त किए। उन्होंने जीवन में गुरु के महत्व पर प्रकाश डालने के साथ ही प्राइवेट स्कूल से अपने बच्चों को निकाल कर सीएम राइस स्कूल में भर्ती कराने के अपने फैसले के पीछे की वजह भी बताई। संचालन हिना शाह ने किया। आभार अमित झा ने माना।