हक ग्राहकों को : रतलाम के होटल अजंता पैलेस सहित कई प्रतिष्ठान नहीं दे रहे GST कटौती का लाभ ! अभा ग्राहक पंचायत ने की शिकायत, प्रतिष्ठानों की सूची सौंपी
रतलाम में होटल अजंता पैलेस और कई प्रतिष्ठानों पर GST दर में कटौती का लाभ ग्राहकों को न देने की शिकायत हुई है। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने GST और नापतौल विभाग को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।

-
ग्राहक पंचायत का बड़ा आरोप, कई व्यापारी GST कमी के बाद भी पुरानी दरों पर वसूल रहे पैसा
-
ग्राहकों के हित संरक्षण से जुड़े विभागों को ज्ञापन के साथ सौंपी प्रतिष्ठानों की सूची
-
सूची में होटल और किराना प्रतिष्ठान भी शामिल, विभागों ने दिए कार्रवाई के संकेत
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए जीएसटी (गुड्स सर्विस टैक्स) के स्लैब में कमी का ऐलान किया गया। इसके बावजूद रतलाम शहर के कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों में ग्राहकों को इस कटौती का लाभ नहीं दिया जा रहा है। इसे लेकर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की रतलाम इकाई ने जिला प्रशासन और नाप-तौल विभाग को ज्ञापन के माध्यम से शिकायत की है। इनमें होटल अजंता पैलेस सहित अन्य प्रतिष्ठानों के नाम शामिल हैं।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की ओर से जीएसटी की संभागीय उपायुक्त दिव्या पुरोहित, नाप-तौल विभाग के सहायक नियंत्रक भारत भूषण, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को ज्ञापन दिए गए हैं। इनमें बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में देश के उपभोक्ताओं को राहत देते हुए GST स्लैब में कमी की घोषणा की गई थी, यह स्लैब 22 सितंबर प्रभावशील हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि कई ग्राहकों द्वारा ग्राहक पंचायत से शिकायतें की हैं। इसमें बताया गया है कि कतिपय व्यापारी अब भी जीएसटी स्लैब में की गई कमी का लाभ नहीं दे रहे हैं। उनके द्वारा पुरानी एमआरपी पर ही सामान बेचकर उपभोक्ताओं से मुनाफाखोरी की जा रही है। इस तरह ये व्यापारी केंद्र सरकारद्वारी दी जा रही राहत से आमजनता को वंचित रख रहे हैं।
ज्ञापन के साथ प्रतिष्ठानों की सूची भी सौंपी
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने विभागों को ज्ञापन के साथ ग्राहकों द्वारा बताए गए प्रतिष्ठानों की सूची भी सौंपी है। इसमें शहर के होटल अजंता पैलेस, स्टेशन रोड स्थित वाधवानी किराना स्टोर्स, कस्तूरबानगर स्थित नेमानी किराना, आनंद कॉलोनी स्थित गुडलक किराना सहित अन्य प्रतिष्ठान शामिल हैं। ग्राहक पंचायत ने उपभोक्तों से जुड़े सभी विभागों से मांग है कि उक्त प्रतिष्ठानों के साथ अन्य सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों और उनके संगठनों को चिह्नित कर आवश्यक कार्रवाई करें ताकि ग्राहकों को केंद्र सरकार द्वारा दी गई राहत का लाभ मिल सके। विभाग प्रमुखों की ओर से जल्दी ही कार्रवाई करने के लिए आश्वस्त किया है।
ये रहे उपस्थित
ज्ञापन देने के दौरान ग्राहक पंचायत के जिला स्वरोजगार प्रमुख चेतन्य शर्मा, नगर सचिव नीलेश कटारिया, सदस्य सदस्य संजीव राव, नीलेश कटारिया, श्याम ललवानी आदि उपस्थित रहे।